VIDEO : कूड़े की गाड़ी में फेंकी मिली पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ की तस्वीर, हुई कार्रवाई

निगम के कर्मचारी ने अपनी सफाई में कहा कि मेरा इससे कोई लेना देना नहीं है. ये कूड़े में फेंका गया था इसलिए मैं इसे उठाकर ले आया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के मथुरा से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. दरअसल, यहां कूड़ा उठाने वाली एक गाड़ी में पीएम नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की फोटो को रखा देखा गया. इस वीडियो के वायरल होने के बाद नगर निगम ने गाड़ी चलाने वाले कर्मचारी को फिलहाल नौकरी से निकाल दिया है. कूड़े की गाड़ी में पीएम समेत अन्य लोगों की फोटो रखे जाने को लेकर जब लोगों ने निगम के कर्मचारी को रोका और पूछताछ की तो उसने कहा कि मेरा इससे कोई लेना देना नहीं है. ये कूड़े में फेंका गया था इसलिए मैं इसे उठाकर ले आया. मथुरा में कूडे की गाड़ी ले जाने वाले इस कर्मचारी को पहले कुछ श्रद्धलुओं ने देखा और उसे रोका. इसके बाद कर्मचारी और उसकी गाड़ी की वीडियो बनाई. 

हालांकि, घटना के सामने आने के बाद कुछ लोगों को सभी फोटो को कूड़े से निकालकर धोता हुआ भी देखा गया. एक शख्स ने कहा कि हम मोदी जी औऱ योगी जी की फोटो को अलवर लेकर जाएंगे. वो इस देश की आत्मा हैं, इसलिए ऐसे कूड़े में नहीं छोड़ सकते. इस घटना के सामने आने के बाद कई लोगों ने सोशल साइट्स पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. कुछ ने कहा कि पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ एक संवैधानिक पद पर बैठे हैं ऐसे में उनकी तस्वीर को ऐसे कूड़े के साथ रखना कहीं से भी सही नहीं है. 

इस पूरे मामले को लेकर मुथरा-वृंदावन नगर निगम के अतिरिक्त कमिश्नर सत्येंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि कर्मचारी ने गलती से पीएम और सीएम की फोटो कूड़े की गाड़ी में रखा. हालांकि, ऐसा करने की वजह से हमने संबंधित कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से नौकरी से निकाल दिया है. 

Advertisement
Topics mentioned in this article