VIDEO: विपक्षी नेता ने KCR को चुनौती के साथ दिया 'गिफ्ट'- "एक्सचेंज करना हो तो बिल भी साथ है"

शर्मिला ने कहा कि उन्होंने जो मुद्दे उठाए हैं अगर वो गलत साबित हुए तो वो हमेशा के लिए राजनीति से सन्यास ले लेंगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हैदराबाद:

तेलंगाना में YSRTP की नेता वाईएस शर्मिला ने गुरुवार को मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को चुनौती दी कि वो उनके साथ चलकर लोगों की समस्या को देखें. इसके लिए उन्होंने उन्हें गिफ्ट में  एक जोड़ी नए जूते भी दिए. वाईएसआर तेलंगाना पार्टी की प्रमुख ने हैदराबाद में पत्रकारों को जूते का डब्बा दिखाते हुए कहा कि आज उन्होंने केसीआर को उनके साथ पदयात्रा (मार्च) में चलने की चुनौती दी है.मुख्यमंत्री पर तंज करते हुए उन्होंने कहा कि यह जूता उनके साइज का है और अगर जूते उन्हें  फिट नहीं होते हैं तो इस डब्बे में इसका बिल भी है. वो इसे बदल कर अपने साइज का जूता खरीद सकते हैं.

शर्मिला ने कहा कि उन्होंने जो मुद्दे उठाए हैं अगर वो गलत साबित हुए तो वो हमेशा के लिए राजनीति से सन्यास ले लेंगी. लेकिन अगर वो सही साबित होते हैं तो मुख्यमंत्री केसीआर को पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. और तेलंगाना के लोगों से उन्हें माफी मांगनी चाहिए.

बताते चलें कि शर्मिला पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन रेड्डी की बहन हैं. वह इस साल के अंत में तेलंगाना चुनाव से पहले अपनी "प्रजाप्रस्थानम पदयात्रा" के लिए राज्य का दौरा कर रही हैं. पिछले साल उनके काफिले पर कथित हमले के बाद दौरा रोक दिया गया था. 

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Nitish Kumar Hijab Controversy: Nitish Kumar विवाद में Pakistan की एंट्री!
Topics mentioned in this article