आतंकियो के घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करने का वीडिया आया सामने, BSF ने 7 आतंकियों को किया ढेर

बीएसएफ के अनुसार जिन आतंकियों को सीमा रेखा पर ढेर किया गया है वो पाकिस्तान की सीमा से भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

बीएसएफ ने घुसपैठियों को किया ढेर

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास संदिग्ध आतंकवादियों की घुसपैठ के एक बड़े प्रयास को नाकाम कर दिया. बीएसएफ के इस एक्शन में सात आतंकियों को ढेर कर दिया गया है. बीएसएफ ने अब इस एक्शन को लेकर एक वीडियो भी जारी किया है. इस वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से आतंकी पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन सीमा पर मुस्तैद हमारी सेना ने उन्हें वहीं ढेर कर दिया. 

बीएसएफ ने अपने इस एक्शन को लेकर एक सोशल मीडिया पोस्ट भी किया है. बीएसएफ की तरफ से इस पोस्ट में लिखा गया है कि हमने ने आठ मई 2025 को रात करीब 23:00 बजे जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास घुसपैठ के एक बड़े प्रयास को नाकाम कर दिया. आपको बता दें कि घुसपैठ की यह कोशिश ऐसे दिन में हुई है जब भारत ने जम्मू, पठानकोट, उधमपुर और कुछ अन्य स्थानों पर पाकिस्तान द्वारा मिसाइल एवं ड्रोन से किए गए हमलों को विफल कर दिया.

Topics mentioned in this article