VIDEO: नोएडा में चलती गाड़ी में स्टंट कर रहा था शख्स, कार मालिक को भरना पड़ेगा 26 हजार रुपये जुर्माना

20 सेकेंड की क्लिप में कार अन्य वाहनों को ओवरटेक करते हुए बाएं से दाएं घूमती हुई दिखाई दे रही है. कार की छत पर लेटे शख्स को देखकर राहगीर हैरान हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कार मालिक पर 26 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था वीडियो, कार्रवाई की मांग कर रहे थे यूजर्स
चलती कार की छत पर लेटकर स्टंट कर रहा था शख्स

एक व्यक्ति का चलती गाड़ी की छत पर लेटकर स्टंट करते हुए वीडियो वायरल होने के बाद नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने कार के मालिक के खिलाफ 26 हजार का चालान जारी किया है. घटना नोएडा के सेक्टर 18 में हुई और वीडियो में इस्तेमाल मारुति स्विफ्ट का रजिस्ट्रेशन नंबर दिल्ली का है. इस खतरनाक कृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया गया, जिसके बाद नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने संज्ञान लिया और चालान की तस्वीर पोस्ट की. इस वीडियो में कार मालिक का नाम महेश पाल भी दिखाया गया है. वीडियो में पीली टी-शर्ट पहने एक शख्स सफेद स्विफ्ट कार की छत पर लेटा हुआ नजर आ रहा है, जिसे कोई दूसरा शख्स चला रहा है.

20 सेकेंड की क्लिप में कार अन्य वाहनों को ओवरटेक करते हुए बाएं से दाएं घूमती हुई दिखाई दे रही है. कार की छत पर लेटे शख्स को देखकर राहगीर हैरान हैं.

Advertisement
Advertisement

जिन यूजर्स ने इस क्लिप को शेयर किया उन्होंने नोएडा ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों को टैग किया और वाहन मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. उन्हीं में से एक ने तो कार को जब्त करने की मांग भी की. वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि दिल्ली के निवासी कार मालिक पर मोटर वाहन अधिनियमसहित कई धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं. ट्रैफिक पुलिस ने कार मालिक पर काले शीशे का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया है. सभी उल्लंघनों के लिए संयुक्त रूप से 26 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. 

Advertisement

बता दें कि लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की सीख देने के लिए ट्रैफिक पुलिस समय-समय पर कई अभियान चलाती है. यही नहीं ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई भी करती है.

Advertisement

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Punjab के Ferozpur में धमाकों की आवाज के बाद हुआ Blackout
Topics mentioned in this article