कैमरे में कैद : केरल में स्कूटर सवार ने CPM ऑफिस पर फेंका 'बम'

तिरुवनंतपुरम सीपीआई (M) कार्यालय में घटना रात करीब 11.30 बजे हुई. समाचार एजेंसी ANI द्वारा शेयर किए गए सीसीटीवी फुटेज में स्कूटर पर आया एक व्यक्ति एके गोपालन सेंटर के पास रुकता है और विस्फोटक फेंकता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सीपीएम के ऑफिस पर स्कूटर सवार ने फेंका विस्फोटक

केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में गुरुवार रात एक बाइक सवार व्यक्ति ने सत्तारूढ़ माकपा के स्टेट हेडक्वार्टर पर विस्फोटक फेंकने के बाद तनाव बढ़ गया है. सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई इस घटना के बाद सत्तारूढ़ दल और विपक्षी कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. जब से माकपा के छात्र कार्यकर्ताओं ने वायनाड में कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी के कार्यालय में तोड़फोड़ की, तब से दोनों पार्टियों में बवाल कट रहा है. राहुल गांधी आज केरल जाएंगे.

तिरुवनंतपुरम सीपीआई (M) कार्यालय में घटना रात करीब 11.30 बजे हुई. समाचार एजेंसी ANI द्वारा शेयर किए गए सीसीटीवी फुटेज में स्कूटर पर आया एक व्यक्ति एके गोपालन सेंटर के पास रुकता है और विस्फोटक फेंकता है.

मौके पर पहुंचे माकपा नेताओं ने आरोप लगाया कि यह "बम हमला" था. एकेजी सेंटर में ठहरे कुछ पार्टी नेताओं ने कहा कि उन्होंने एक शक्तिशाली धमाके को सुना. पता चला है कि विस्फोटक एकेजी सेंटर की दीवार से टकराया.

पुलिस के आला अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और जांच की. सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले. बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया. पड़ोस में रहने वाले माकपा के वरिष्ठ नेता और एलडीएफ के संयोजक ईपी जयराजन ने आरोप लगाया कि इस घटना के पीछे कांग्रेस का हाथ है और उन्होंने माकपा कार्यकर्ताओं से शांत रहने की अपील की. हालांकि विपक्षी कांग्रेस ने इन आरोपों को खारिज किया है. तिरुवनंतपुरम में माकपा कार्यकर्ताओं ने इस मामले को लेकर विरोध मार्च निकाला. 

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Delhi Bulldozer Action | Bharat Ki Baat Batata Hoon | आधी रात, VIDEO Viral और...
Topics mentioned in this article