स्केटबोर्ड के पहिये की रॉड के अंदर 335 ग्राम सोना छुपाकर लाया गया था
नई दिल्ली:
पुलिस और सुरक्षा व्यवस्था को झांसा देने के लिए अपराधी हर तरह की जुगत करते हैं लेकिन उनकी कारस्तानी ज्यादातर पकड़ में आ ही जाती है.अवैध रूप से सोना लाने की कोशिश कर रहे एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. यह एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट से दुबई से मेंगलुरू आया था. इसने दो स्केटबोर्ड के पहिये और कनेक्टिंग रॉड के अंदर 335 ग्राम सोना छुपा रखा था. इस सोने की बाजार में कीमत 16 लाख रुपये से अधिक बताई गई है. हालांकि इस शख्स की 'कलाकारी' छुपी नहीं रही और इसे एयरपोर्ट पर धर लिया गया. घटना मैंगलोर एयरपोर्ट पर 28 अगस्त की है. मामले में आगे की जांच जारी है.
Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: Pakistan Fires At LOC | Indus Water Treaty | Pahalgam Attack | Jammu Kashnir