VIDEO: स्‍केटबोर्ड के पहियों और रॉड में छिपाकर 335 ग्राम सोना लाया था दुबई से आया यात्री, पकड़ा गया

यह व्‍यक्ति एयर इंडिया एक्‍सप्रेस की फ्लाइट से दुबई से मेंगलुरू आया था. इसने दो स्‍केटबोर्ड के पहिये और कनेक्टिंग रॉड के अंदर 335 ग्राम सोना छुपा रखा था. इस सोने की बाजार में कीमत 16 लाख रुपये से अधिक बताई गई है. हालांकि इस शख्‍स की 'कलाकारी' छुपी नहीं रही और इसे एयरपोर्ट पर धर लिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
स्‍केटबोर्ड के पहिये की रॉड के अंदर 335 ग्राम सोना छुपाकर लाया गया था
नई दिल्‍ली:

पुलिस और सुरक्षा व्‍यवस्‍था को झांसा देने के लिए अपराधी हर तरह की जुगत करते हैं लेकिन उनकी कारस्‍तानी ज्‍यादातर पकड़ में आ ही जाती है.अवैध रूप से सोना लाने की कोशिश कर रहे एक शख्‍स को गिरफ्तार किया गया है. यह एयर इंडिया एक्‍सप्रेस की फ्लाइट से दुबई से मेंगलुरू आया था. इसने दो स्‍केटबोर्ड के पहिये और कनेक्टिंग रॉड के अंदर 335 ग्राम सोना छुपा रखा था. इस सोने की बाजार में कीमत 16 लाख रुपये से अधिक बताई गई है. हालांकि इस शख्‍स की 'कलाकारी' छुपी नहीं रही और इसे एयरपोर्ट पर धर लिया गया. घटना मैंगलोर एयरपोर्ट पर 28 अगस्‍त की है. मामले में आगे की जांच जारी है.

Featured Video Of The Day
Uttar Pradesh Shootout BREAKING: Amethi में बदमाशों ने घर में घुसकर की ताबड़तोड़ फायरिंग | UP News
Topics mentioned in this article