VIDEO: भूस्खलन के बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद, वाहनों की आवाजाही बाधित

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मिट्टी पहाड़ी से नीचे सड़क पर गिर रही है. भूस्खलन के महत्वपूर्ण राजमार्ग को बंद कर दिया गया है. रामबन जिले में इसी राजमार्ग पर कल रात हुए एक अन्य भूस्खलन में सड़क का एक हिस्सा बह गया था और दो लोग घायल हो गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

जम्मू- कश्मीर में भूस्खलन

जम्मू और कश्मीर: भारी भूस्खलन ने बनिहाल जिले में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया. दो दिनों से यह भूस्खलन जारी है और यातायात पूरी तरह बंद है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मिट्टी पहाड़ी से नीचे सड़क पर गिर रही है. भूस्खलन के महत्वपूर्ण राजमार्ग को बंद कर दिया गया है. रामबन जिले में इसी राजमार्ग पर कल रात हुए एक अन्य भूस्खलन में सड़क का एक हिस्सा बह गया था और दो लोग घायल हो गए थे.

दोनों घायलों को कल अस्पताल ले जाया गया था, जब भूस्खलन का मलबा पोल्ट्री ले जा रहे उनके ट्रक पर गिर गया था. इसके बाद बनिहाल के शाबानबास में हाल ही में बने पुल के माध्यम से यातायात बहाल किया गया. इस साल की शुरुआत में, कई भूस्खलनों ने श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को प्रभावित किया था और लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. यह एनएच घाटी और देश के बाकी हिस्सों के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में कार्य करता है. यहां भूस्खलन होने से यातायात पूरी तरह ठप हो जाता है. 

कश्मीर को सभी मौसम में कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए चार लेन के राजमार्ग का निर्माण चल रहा है, हालांकि, पहाड़ों के साथ सड़क बनाने के लिए कई क्षेत्रों में बुलडोजर के अंधाधुंध उपयोग ने मिट्टी को ढीला कर दिया है, जिससे भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है. बीते दिनों कई बार ऐसी घटना सामने आई और लोगों को परेशानियों से गुजरना पड़ा था. 

ये भी पढ़ें:-

बिहार में जाति आधारित गणना मामले की सुनवाई करने से SC का इनकार, कहा- 'हाईकोर्ट जाएं'

सांसद पद के लिए 'ऑटोमेटिक' अयोग्य : राहुल गांधी पर बोले महेश जेठमलानी

"जज अदालत में पेंडिंग मामलों पर नहीं दे सकते इंटरव्यू": अभिषेक बनर्जी की याचिका पर SC ने मांगी रिपोर्ट