VIDEO: ISRO के PSLV-C55 लांचर ने सिंगापुर के दो सैटेलाइट लॉन्च किए

इसरो प्रमुख एस सोमनाथ ने कहा, "बधाई हो PSLV-C55/TeLEOS-2 मिशन, PSLV ने दोनों सैटेलाइट को निर्धारित आर्बिट में स्थापित कर दिया है."

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
इसरो ने कहा कि सैटेलाइटों की लॉन्चिंग दोपहर 2:19 बजे पूरी हुई.
श्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश):

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने शनिवार को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से PSLV-C55 को सफलतापूर्वक लॉन्च किया और पृथ्वी की निगरानी के लिए सिंगापुर के दो सेटेलाइट को तय कक्षा (Orbit) में स्थापित किया. इसरो प्रमुख एस सोमनाथ ने कहा, "बधाई हो PSLV-C55/TeLEOS-2 मिशन, PSLV ने दोनों उपग्रहों को निर्धारित कक्षा में स्थापित कर दिया है."

इसरो ने कहा कि सैटेलाइट का लॉन्च भारतीय समय अनुसार दोपहर 02:19 बजे पूरा हुआ.

प्रक्षेपण के बारे में एस सोमनाथ ने कहा कि ध्रुवीय उपग्रह (पोलर सैटेलाइट) लॉन्च व्हीकल ने अपनी 57वीं उड़ान में एक बार फिर कामर्शियल लॉन्च के लिए अपनी विश्वसनीयता और उपयुक्तता का प्रदर्शन किया.

इसरो प्रमुख ने कहा, "यह पूर्व दिशा की ओर एक मिशन था. झुकाव 9.9 डिग्री था, जो कि बहुत सटीक रहा. पीएसएलवी ने अपनी 57वीं उड़ान में एक बार फिर इस वर्ग के वाणिज्यिक मिशनों के लिए अपनी उच्च विश्वसनीयता और उपयुक्तता का प्रदर्शन किया है."

यह उपग्रह इसरो की व्यावसायिक इकाई न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) को मिले अनुबंध का हिस्सा हैं.

रॉकेट प्राथमिक उपग्रह के रूप में ‘टेलीओएस-2' और सह-यात्री उपग्रह के रूप में ‘ल्यूमलाइट-4' को लेकर रवाना हुआ तथा दोनों उपग्रहों को निर्धारित कक्षा में स्थपित कर दिया.

शुक्रवार को शुरू हुई 22.5 घंटे की उलटी गिनती के अंत में 44.4 मीटर लंबा रॉकेट आज चेन्नई से लगभग 135 किलोमीटर दूर स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से प्रथम लॉन्च पैड से शानदार ढंग से रवाना हुआ.

Advertisement

एस सोमनाथ ने कहा कि, ‘‘इस मिशन में, हमारे पास पीएसएलवी का एक ‘कोर अलोन कॉन्फिगरेशन' था, जिसमें रॉकेट की लागत को कम करने और इसके एकीकरण समय को कम करने के लिए कई विशिष्टताएं और सुधार किए गए. आने वाले समय में पीएसएलवी के उत्पादन और प्रक्षेपण में वृद्धि का लक्ष्य है.''

मिशन निदेशक एसआर बीजू ने कहा कि 'पूरी तरह से समर्पित वाणिज्यिक मिशन' को 'अत्यंत सटीकता' के साथ अंजाम दिया गया.

Advertisement

प्राथमिक उपग्रह ‘टेलीओएस-2' एक सिंथेटिक एपर्चर रडार उपग्रह है, जो सिंगापुर सरकार का प्रतिनिधित्व करने वाली रक्षा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी एजेंसी (DSTA) तथा एसटी इंजीनियरिंग के बीच साझेदारी के तहत विकसित किया गया है.

इसका उपयोग सिंगापुर सरकार की विभिन्न एजेंसियों की उपग्रह तस्वीर संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किया जाएगा. टेलीओएस-2 में सिंथेटिक अपर्चर रडार (SAR) उपकरण है. इसका उपयोग हर मौसम में दिन-रात कवरेज प्रदान करने के लिए किया जाएगा.

Advertisement

सह-यात्री उपग्रह ‘ल्यूमलाइट-4' को सिंगापुर के राष्ट्रीय विश्वविद्यालय के इन्फोकॉम रिसर्च एंड सैटेलाइट टेक्नोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर द्वारा सह-विकसित किया गया है.

इसरो ने कहा कि इस उपग्रह का उद्देश्य सिंगापुर की ‘ई-नेविगेशन' समुद्री सुरक्षा को बढ़ाना और वैश्विक नौवहन समुदाय को लाभ पहुंचाना है.

Advertisement

शनिवार का मिशन पीएसएलवी की 57वीं उड़ान और ‘पीएसएलवी कोर अलोन कॉन्फिगरेशन' के उपयोग वाला 16वां मिशन है.

दिसंबर 2015 में, इसरो ने सिंगापुर के पांच अन्य उपग्रहों के साथ पीएसएलवी-सी29 मिशन में टेलीओएस-1 उपग्रह को सफलतापूर्वक 550 किलोमीटर की वृत्ताकार कक्षा में स्थापित किया था.
(इनपुट भाषा से भी)

Featured Video Of The Day
Waqf को लेकर कल होगी JPC की बैठक, Mirwaiz Umar Farooq अब जेपीसी में रखेंगे अपना पक्ष | BREAKING