VIDEO : मोर थीम पर लोकसभा तो कमल थीम पर राज्यसभा; देखें- स्मार्ट फीचर से लैस नई संसद का हर कोना

New Parliament Building: पीएम मोदी ने साल 2020 में 10 दिसंबर को नई संसद भवन की आधारशिला रखी थी. इसे बनाने की कुल लागत 970 करोड़ रुपये है. इसे टाटा लिमिटेड प्रोजेक्ट्स ने बनाया है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे.

नई दिल्ली:

करीब 100 साल बाद देश का पुराना संसद भवन रिटायर होने वाला है. नई संसद बनकर तैयार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 28 मई को इसका उद्घाटन करेंगे. नई संसद भवन के एक्सक्लूसिव विजुअल्स सामने आए हैं. इसमें आप लोकसभा और राज्यसभा को एक हाई एंगल से देख सकते हैं.

पुराना संसद भवन गोल है. लेकिन नए संसद भवन का आकार तिकोना रखा गया है. इसके इंटीरियर में तीन राष्ट्रीय प्रतीक हैं- कमल, मोर और बरगद का पेड़. नई बिल्डिंग को इन्हीं थीम पर बनाया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह हवन से होगी, जहां शैव संप्रदाय के महायाजक औपचारिक राजदंड 'सेंगोल' को पीएम मोदी को सौंपेंगे. 'सेंगोल' को लोकसभा स्पीकर की कुर्सी के पास स्थापित किया जाएगा.

नई संसद भवन के बीचोंबीच कॉन्स्टिट्यूशन हॉल है. इसके ऊपर अशोक स्तंभ लगा हुआ है. कॉन्स्टिट्यूशन हॉल के एक तरफ लोकसभा और उसका सेरेमोनियल एंट्रेंस है. दूसरी तरफ राज्यसभा और उसका सेरेमोनियल एंट्रेस है.

लोकसभा की थीम राष्ट्रीय पक्षी मोर पर रखी गई है. ये हाई क्वालिटी ऑडियो-वीडियो से लैस है. यहां हर डेस्क पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगी हैं. लोकसभा में 888 सांसदों के बैठने की व्यवस्था है. हालांकि, नई संसद में सेंट्रल हॉल नहीं है. ऐसे में संसद का संयुक्त अधिवेशन भी लोकसभा में आयोजित किया जाएगा.
 

राज्यसभा की थीम राष्ट्रीय फूल कमल पर आधारित है. ये हॉल में ऑडियो-वीडियो से लैस है. यानी हर डेस्क पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगी हैं. यहां 394 सांसदों के बैठने की व्यवस्था है. लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही देखने के लिए बड़ी बड़ी दर्शक गैलरी भी बनाई गई हैं.

Advertisement

कॉन्स्टिट्यूशन हॉल के तीसरी तरफ सेंट्रल लाउंज है. यहां सांसदों के बैठने, खाने-पीने का इंतजाम है. यहां एक ओपन स्पेस है, जहां बरगद का पेड़ लगाया गया है. नई बिल्डिंग के बाकी हिस्सों में मंत्रियों के दफ्तर और कमेटी रूम बनाए गए हैं.

नई संसद भवन फाइव स्टार प्लेटिनम रेटेड है. इसमें सभी तरह के स्मार्ट फीचर्स लगे हैं. इस बिल्डिंग को सबसे ज्यादा सिस्मिक जोन-5 के पैरामीटर पर 150 साल की जरूरत को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है.

Advertisement

पीएम मोदी ने साल 2020 में 10 दिसंबर को नई संसद भवन की आधारशिला रखी थी. इसे बनाने की कुल लागत 970 करोड़ रुपये है. इसे टाटा लिमिटेड प्रोजेक्ट्स ने बनाया है.
 

ये भी पढ़ें:-

नई संसद का उद्धाटन राष्ट्रपति से कराने की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज, कहा- दखल नहीं देंगे

BJP ने समझाई भारत की आजादी में 'सेंगोल' की अहमियत, कांग्रेस ने दावों को फर्जी बता मांगा सबूत

'सेंगोल' अब दिल्ली में ही है... नए संसद भवन में होगी स्थापना...