कैमरे में कैद : दिल्‍ली में आग लगने के बाद भरभराकर गिरी तीन मंजिला इमारत, कोई जख्मी नहीं

घटना में करीब 100 दमकल कर्मी बाल-बाल बचे. इमारत को गोदाम के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

पुलिस के अनुसार, घटना में कोई भी जख्‍मी नहीं हुआ है

नई दिल्‍ली:

उत्तर दिल्ली के रोशनारा रोड पर स्थित तीन मंजिला इमारत आग लगने के बाद उस समय गिर पड़ी जब अग्नि को बुझाया जा रहा था. घटना में करीब 100 दमकल कर्मी बाल-बाल बचे. इमारत को गोदाम के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा था. घटना के मोबाइल वीडियो में फायर ब्रिगेड कर्मियों को इस तीन मंजिला इमारत के नजदीक खड़ा देखा जा सकता है. अचानक यह इमारत गिरने लगी.  पांच सेकंड के कम समय में ही पूरी बिल्डिंग भरभराकर गिर गई और धुंए और धूल के गुबार ने आसमान को ढंक लिया. बता दें, जयपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट की बिल्डिंग में सुबह 11 बजे आग लग गई थी.  दिल्ली अग्निश्मन सेवा के अधिकारियों ने बताया कि अब तक किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है.

आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चला
 विभाग ने कहा कि उसे पुलबंगश मेट्रो स्टेशन के पास रोशनआरा रोड पर स्थित एक कारखाने में आग लगने की सूचना मिली थी लेकिन जब उसके दल मौके पर पहुंचे थे तो उन्होंने पाया कि यह कारखाना नहीं बल्कि गोदाम था. विभाग ने बताया कि मौके पर तकरीबन 100 दमकल कर्मियों को तैनात किया गया था. दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, ‘‘हमें पूर्वाह्न करीब 11 बजकर 50 मिनट पर रोशनआरा रोड पर जयपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट के पास एक फैक्टरी में आग लगने के बारे में फोन आया था. घटनास्थल पर दमकल की 18 गाड़ियां भेजी गईं. ”उन्होंने कहा, “ आग बुझाने के दौरान ही तीन मंजिला इमारत गिर पड़ी मगर सौभाग्य से हमारे दमकल कर्मी बाल-बाल बच गए.”उ न्होंने कहा कि अभियान अभी जारी है और आग लगने के कारण का फिलहाल पता नहीं चला है. (भाषा से भी इनपुट)

ये भी पढ़ें- 

Topics mentioned in this article