नीचे खड़ी थी गाड़ियां, भारी बारिश के बीच अचानक से गिर पड़ा होर्डिंग, देखें- ठाणे का VIDEO

ये दर्दनाक हादसा आज सुबह डोंबिवली इलाके के व्यस्त सहजानंद चौक पर हुआ है. जानकारी के अनुसार सुबह करीब 10.30 बजे एक होर्डिंग अचानक से गिर गया.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
ठाणे जिले में दर्दनाक हादसा.
ठाणे:

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में शुक्रवार सुबह एक होर्डिंग गिरने से दो लोग घायल हो गए है. जबकि तीन वाहन इसके नीचे दब गए. ये दर्दनाक हादसा डोंबिवली इलाके के व्यस्त सहजानंद चौक पर सुबह करीब 10.30 बजे हुआ. कल्याण के तहसीलदार सचिन शेजल ने बताया कि होर्डिंग उसके नीचे खड़े तीन वाहनों पर गिर गया. उन्होंने बताया कि एक टीम को घटनास्थल पर भेज दिया गया है और बचाव कार्य जारी है. तहसीलदार सचिन शेजल ने किसी के फंसे होने की संभावना से इनकार किया है.

होर्डिंग का सटीक आकार क्या था ये जानकारी अभी सामने नहीं आई है.

Featured Video Of The Day
Jagdeep Dhankhar को विपक्ष का विदाई डिनर न्योता, स्वीकार करेंगे पूर्व उपराष्ट्रपति? | Congress