ठाणे जिले में दर्दनाक हादसा.
ठाणे:
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में शुक्रवार सुबह एक होर्डिंग गिरने से दो लोग घायल हो गए है. जबकि तीन वाहन इसके नीचे दब गए. ये दर्दनाक हादसा डोंबिवली इलाके के व्यस्त सहजानंद चौक पर सुबह करीब 10.30 बजे हुआ. कल्याण के तहसीलदार सचिन शेजल ने बताया कि होर्डिंग उसके नीचे खड़े तीन वाहनों पर गिर गया. उन्होंने बताया कि एक टीम को घटनास्थल पर भेज दिया गया है और बचाव कार्य जारी है. तहसीलदार सचिन शेजल ने किसी के फंसे होने की संभावना से इनकार किया है.
होर्डिंग का सटीक आकार क्या था ये जानकारी अभी सामने नहीं आई है.
Featured Video Of The Day
Donald Trump On Panama Canal and Mars: अच्छा हुआ America नहीं आए China के President Jinping!