VIDEO: असम में गंडासा लेकर स्कूल में घूम रहा था शिक्षक, अब हुआ निलंबित

पुलिस सूत्रों ने बताया कि निलंबित मुख्य अध्यापक ने दावा किया कि वह अन्य शिक्षकों द्वारा की जा रही अनियमितताओं की वजह से गुस्साया हुआ था, और गंडासा दिखाकर उन्हें सावधान करने की कोशिश कर रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

धृतिमेधा दास सिलचर के तारापुर इलाके के निवासी हैं, और 11 साल से भी अधिक समय से राधामाधब बुनियादी स्कूल में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं...

गुवाहाटी:

असम के कछर जिले में एक अजीबोगरीब घटना में एक प्राथमिक स्कूल के मुख्य अध्यापक को निकाल दिया गया है, क्योंकि वह स्कूल में गंडासा लेकर आया था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद पुलिस तथा शिक्षा विभाग हरकत में आए और 38-वर्षीय मुख्य अध्यापक धृतिमेधा दास के खिलाफ कार्रवाई की.

धृतिमेधा दास सिलचर के तारापुर इलाके के निवासी हैं, और 11 साल से भी अधिक समय से राधामाधब बुनियादी स्कूल में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं.

शनिवार को पुलिस को स्कूल से एक कॉल मिला, और वहां पहुचने पर उन्होंने शिक्षक को गंडासे के साथ पाया.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि निलंबित मुख्य अध्यापक ने दावा किया कि वह अन्य शिक्षकों द्वारा की जा रही अनियमितताओं की वजह से गुस्साया हुआ था, और गंडासा दिखाकर उन्हें सावधान करने की कोशिश कर रहा था.

धृतिमेधा दास को निलंबित कर दिया गया है, लेकिन हिरासत में नहीं लिया गया है, क्योंकि अन्य शिक्षकों अथवा स्कूल की तरफ से अब तक आधिकारिक रूप से कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है.

--- ये भी पढ़ें ---
* इसी हफ्ते बड़े पैमाने पर कर्मियों को नौकरी से निकालेगा फेसबुक : रिपोर्ट
* ट्विटर ने नौकरी से निकाले जा चुके दर्जनों कर्मियों को काम पर वापस बुलाया, बोले - गलती हुई
* भारत में कब शुरू होगी ट्विटर की $8 वाली ब्लू टिक वेरिफिकेशन सर्विस...?