Video : भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बच्ची को चप्पल पहनने में मदद करते दिखे कांग्रेस नेता राहुल गांधी

पार्टी  नेता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में राहुल गांधी अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ चलते दिख रहे हैं. हालांकि, इस दौरान वे अचानक रुकते हैं और नीचे झुक कर एक छोटी बच्ची को उसके जूते ठीक से पहनने में मदद करते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
यात्रा के 11वें दिन के एक वीडियो में वो छोटी बच्ची को चप्पल पहनने में मदद करते दिखे.
नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में शुरू की गई भारत जोड़ो यात्रा रविवार को फिर से केरेला के हरिपद से शुरू हुई. सुबह के साढ़े छह बजे शुरू हुई यात्रा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गईं. कुछ तस्वीरों में राहुल सड़क के दोनों ओर मौजूद लोगों का अभिवादन करते दिखे. वहीं, कुछ तस्वीरों में यात्रा के बीच रुक कर सड़क किनारे टपरी पर चाय की चुस्की लेते दिखे. 

यात्रा के 11वें दिन के एक वीडियो में वो छोटी बच्ची को चप्पल पहनने में मदद करते दिखे. वीडियो को महिला कांग्रेस की कार्यवाहक अध्यक्ष नेट्टा डिसूजा ने ट्विटर पर शेयर किया है.  उन्होंने लिखा, " सादगी और प्यार. देश को एक रखने के लिए दोनों की जरूरत है." 

पार्टी  नेता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में राहुल गांधी अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ चलते दिख रहे हैं. हालांकि, इस दौरान वे अचानक रुकते हैं और नीचे झुक कर एक छोटी बच्ची को उसके चप्पल ठीक से पहनने में मदद करते हैं. 

शेयर किए जाने के बाद से वीडियो को हजारों व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं. कई इंटरनेट उपयोगकर्ताओं ने राहुल गांधी की अच्छे व्यवहार की प्रशंसा की है. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, मार्च के दौरान, रमेश चेन्निथला, के मुरलीधरन, कोडिकुन्निल सुरेश, के सी वेणुगोपाल और विपक्ष के नेता, वी डी सतीसन सहित वरिष्ठ नेताओं को मार्च के पहले चरण में राहुल के साथ चलते हुए देखा गया. 

यह भी पढ़ें - 
-- AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के 4 करीबियों को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, ACB टीम के साथ बदसलूकी का है आरोप
-- आम आदमी पार्टी ने सांसद राघव चड्ढा को बनाया गुजरात का सह-प्रभारी, पंजाब चुनावों में भी निभाई थी जिम्मेदारी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Monsoon Mayhem Across India: UP, Bihar, Rajasthan, MP, Himachal में जल प्रलय, कहां कैसे हैं हालात?
Topics mentioned in this article