Video: छत्तीसगढ़ के 70 साल के मंत्री टीएस सिंह देव ने ऑस्ट्रेलिया में की स्काईडाइविंग

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया, उनके फॉलोअर्स ने बहुत खुशी और आश्चर्य जताया

विज्ञापन
Read Time: 23 mins

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री स्काईडाइविंग के दौरान अपने ट्रेनर के साथ.

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव की सोशल मीडिया पर हाल ही में शेयर किए गए एक वीडियो की वजह से काफी तारीफ हो रही है. वीडियो में 70 साल के कांग्रेस नेता ऑस्ट्रेलिया में स्काईडाइविंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स ने इस पर बहुत खुशी और आश्चर्य जताया है. देव, जो सरगुजा के महाराजा कहे जाते हैं, स्काईडाइविंग के दौरान एक अनुभवी ट्रेनर के साथ मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं.

मंत्री की ओर से साझा किए गए क्लिप में वे डाइव के लिए उपयुक्त विशेष पोशाख पहने हुए दिख रहे हैं. क्लिप में गोता लगाने से ठीक पहले का दृश्य अचंभित कर देता है जिसमें टीएस सिंह देव अपने ट्रेनर के साथ सटे हुए हैं और पीछे पैराशूट दिखता है. मंत्री स्काईडाइविंग से पहले मुस्कराते हैं और कैमरे की ओर थम्स-अप साइन दिखाते हैं. देव सुरक्षित उतरने के बाद ट्रेनर को धन्यवाद देते हुए कहते हैं कि वे पहले से ही इसके लिए तैयार थे.

क्लिप साझा करते हुए टीएस सिंह देव ने लिखा, “आसमान में पहुंच की कोई सीमा नहीं. कभी नहीं! मेरे पास ऑस्ट्रेलिया में स्काईडाइविंग करने का अविश्वसनीय अवसर था, और यह वास्तव में एक असाधारण साहसिक कार्य था. यह एक प्रफुल्लित करने वाला और बेहद सुखद अनुभव था.''

Advertisement

Advertisement

वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक ट्वीट में कहा, “वाह महाराज साहब! आपने तो कमाल कर दिया! हौसले यूं ही बुलंद रहें. शुभकामनाएं.'' 

Advertisement

Advertisement

कई ट्विटर यूजरों ने यह साबित करने के लिए भी कि उम्र सिर्फ एक संख्या है, मंत्री की प्रशंसा की. एक यूजर ने कहा, “सुपर... क्या हिम्मत और एडवेंचर है! उम्र तो बस एक नंबर है, आपने फिर साबित कर दिया.”

एक अन्य यूजर ने लिखा “हासिल करने के लिए उम्र की कोई उम्र सीमा नहीं है. ग्रेट गोइंग सर.”

टीएस सिंह देव अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. वे इस सीट पर साल 2008 से तीन बार जीत चुके हैं.

Topics mentioned in this article