Video : डिवाइडर और फिर दूसरे वाहन से टकराई तेज रफ्तार कार, 4 लोग घायल

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तेज रफ्तार कार सड़क के डिवाइडर पर पलट जाती है और फिर दूसरी तरफ एक अन्य कार से टकरा जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हादसे में चार लोग घायल हुए हैं और इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.
नई दिल्ली:

तेलंगाना के सिद्दीपेट से हैदराबाद की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार के नियंत्रण खो कर सड़क के डिवाइडर पर पलट जाने के कारण कम से कम चार लोग घायल हो गए हैं. यह घटना नजदीक में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तेज रफ्तार कार सड़क के डिवाइडर पर पलट जाती है और फिर दूसरी तरफ एक अन्य कार से टकरा जाती है. गाड़ी इतनी अधिक रफ्तार में थी कि डिवाइडर से टकराने के बाद कार हवा में उछल जाती है और फिर सड़क के दूसरी तरफ से आ रही कार से टकरा जाती है.

अधिकारी के मुताबिक घटना में चार लोग घायल हुए हैं और इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. 

दोनों ही वाहनों को हादसे के कारण भारी क्षति हुई है. 

यह भी पढ़ें : बिहार में ट्रक, जीप और मोटरसाइकिल की टक्कर में 9 लोगों की मौत; CM नीतीश ने जताया शोक

यह भी पढ़ें : बीच सड़क पर गुस्साई भैंस ने मचाया तांडव, स्कूटी सवार को उठाकर पटका, दिन में दिखाए तारे

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Tariff War: Pakistan पर ट्रंप का 'टैरिफ मिसाइल' कितनी जोर से गिरा? | Trump Tariff Full List