VIDEO : धीरे-धीरे डूब रही थी बोट... घबराए यात्री जब लगा रहे थे मदद की गुहार

इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई जबकि 99 लोगों को रेस्क्यू किया गया. जानकारी के मुताबिक नेवी क्राफ्ट जिसके इंजन का ट्रायल चल रहा था उसने अचानक ही आपा खो दिया और वो गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा आइलैंड जा रही एक फैरी से टकरा गई. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुंबई:

भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल के जवानों ने मुंबई के नजदीक नौसेना की स्पीडबोट से टकराने के बाद डूबी एक बोट के यात्रियों को बचाने का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें लोग मदद के लिए चिल्लाते हुए दिखाई दे रहे हैं और नांव धीरे-धीरे पानी के अंदर जाते हुए नजर आ रही है. 

इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई जबकि 99 लोगों को रेस्क्यू किया गया. जानकारी के मुताबिक नेवी क्राफ्ट जिसके इंजन का ट्रायल चल रहा था उसने अचानक ही आपा खो दिया और वो गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा आइलैंड जा रही एक फैरी से टकरा गई. 

नेवी ने कहा, "कोस्ट गार्ड और मरीन पुलिस के साथ में नेवी ने तुरंत ही खोच और बचाव प्रयास शुरू कर दिए थे. बचाव प्रयासों में चार नौसेना हेलीकॉप्टर, 11 नौसेना क्राफ्ट, एक कोस्ट गार्ड बोट और तीन मरीन पुलिस बोट शामिल थीं."

इसमें कहा गया कि "इस हिस्से में नौसेना और सिविल क्राफ्ट के जरिए जीवित बचे लोगों को आसपास के जेटी और अस्पतालों में पहुंचाया गया. अब तक 99 लोगों को बचा लिया गया है." महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रिपोर्टर्स से नागपुर में कहा कि 101 लोगों को बचाया गया है. उन्होंने कहा कि सिविल बोट और भारतीय नौसेना के जहाज के बीच हुई टक्कर में हुई बहुमूल्य जानों की हानि से वह बहुत दुखी हैं.

फडणवीस ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों को 5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की.

Featured Video Of The Day
NDTV Campaign: पूरी जमा पूंजी दे दिया...फिर भी क्यों नहीं मिला फ्लैट? | | House Scam | NDTV India
Topics mentioned in this article