देखें VIDEO: घने कोहरे की वजह से ग्रेटर नोएडा में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर भिड़ीं कई गाड़ियां

सोमवार सुबह ग्रेटर नोएडा ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (EPE) पर कई वाहन आपस में भिड़ गए. हादसे की वजह घना कोहरा ही माना जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
पुलिस के मुताबिक, हादसे की वजह से दो कारें क्षतिग्रस्त हो गई हैं, तथा कई लोग ज़ख्मी हो गए हैं...
नई दिल्ली:

रविवार देर रात से ही दिल्ली और आसपास के इलाके कोहरे की घनी चादर की चपेट में नज़र आ रहे थे, और सोमवार सुबह ग्रेटर नोएडा ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (EPE) पर कई वाहन आपस में भिड़ गए. हादसे की वजह घना कोहरा ही माना जा रहा है.

दादरी पुलिस सब-इंस्पेक्टर अनिल कुमार के मुताबिक, इस हादसे की वजह से दो कारें क्षतिग्रस्त हो गई हैं, तथा कई लोग ज़ख्मी हो गए हैं. स्थानीय लोगों ने दुर्घटना के बारे में तुरंत पुलिस को सूचना दे दी थी, और पुलिसकर्मी मौका-ए-वारदात पर पहुंच चुकी है.

विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.

Featured Video Of The Day
PM Modi Saudi Arabia Visit पर! Waqf Law पर India में घमासान लेकिन सऊदी अरब में क्या कहता है कानून?