इंडिगो फ्लाइट में थप्पड़ कांड के बाद लापता हुआ पीड़ित असम रेलवे स्टेशन पर मिला, जानें पूरा मामला

गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई और जांच से पता चला कि मजूमदार शुक्रवार को सिलचर जाने वाली उड़ान में सवार नहीं हुए थे. इसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि वह बारपेटा रेलवे स्टेशन पर हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पीड़ित हुसैन अहमद मजूमदार इस घटना के बाद से लापता हो गया था.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मुंबई से कोलकाता जाने वाली इंडिगो फ्लाइट में हफीजुल रहमान ने हुसैन अहमद मजूमदार को थप्पड़ मार दिया था.
  • घटना के बाद रहमान को पुलिस के हवाले किया गया था, लेकिन बाद में उसे रिहा कर दिया गया था.
  • हुसैन अहमद मजूमदार घटना के बाद लापता हो गया था, जो असम के बारपेटा रेलवे स्टेशन पर मिला है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
गुवाहाटी:

मुंबई से कोलकाता जाने वाले इंडिगो के एक विमान में शुक्रवार को एक यात्री ने दूसरे यात्री को थप्पड़ मार दिया था. दरअसल  विमान में सफर करने के दौरान 32 वर्षीय हुसैन अहमद मजूमदार को घबराहट होने लगी. इस दौरान एक साथी यात्री हफीजुल रहमान ने उसे थप्पड़ मार दिया. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हुआ था. जिसमें रहमान को मजूमदार के साथ मारपीट करते हुए देखा गया था. यह घटना उड़ान संख्या 6ई138 में हुई थी. 

विमान के कोलकाता पहुंचने पर रहमान को पुलिस के हवाले कर दिया गया था. लेकिन बाद में उसे रिहा कर दिया गया. जब रहमान से पूछताछ की गई, तो उसने कहा कि उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वह उन्हें "परेशान" कर रहा था.

घटना के बाद से लापता था मजूमदार

दूसरी और हुसैन अहमद मजूमदार इस घटना के बाद से लापता हो गया था. जो कि अब असम के बारपेटा में एक रेलवे स्टेशन से मिला है. यह जगह कोलकाता से लगभग 800 किलोमीटर दूर है. मुंबई के एक होटल में काम करने वाला मजूमदार पहले भी कई बार इस रूट से हवाई यात्रा कर चुका था. मजूमदार का परिवार  शुक्रवार को उन्हें लेने सिलचर हवाई अड्डे पर पहुंचा था. लेकिन वो वहां नहीं मिला. पिता अब्दुल मन्नान मजूमदार ने बताया कि वायरल वीडियो देखने के बाद उन्होंने उनसे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनका मोबाइल फोन बंद था.

गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई और जांच से पता चला कि मजूमदार शुक्रवार को सिलचर जाने वाली उड़ान में सवार नहीं हुए थे. इसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि वह बारपेटा रेलवे स्टेशन पर हैं. एक अधिकारी ने बताया कि उनकी तबियत ठीक नहीं लग रही थी और अब उन्हें घर भेज दिया गया. इस बीच, इंडिगो ने हमला करने वाले रहमान को एयरलाइन द्वारा संचालित किसी भी विमान में यात्रा करने से प्रतिबंधित कर दिया है.

Featured Video Of The Day
फ्लाइट में 'पिटाई', फिर हुआ गायब! 800 KM दूर रेलवे स्टेशन पर मिला
Topics mentioned in this article