उप राष्‍ट्रपति और प्रधानमंत्री ने CRPF के स्‍थापना दिवस पर दी शुभकामना, कहा-निस्‍वार्थ सेवा के लिए देश आपका आभारी

CRPF यानी सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) की स्‍थापना 27 जुलाई 1939 को की गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
पीएम Narendra Modi ने कहा, CRPF को उसकी बहादुरी और पेशेवर अंदाज के लिए जाना जाता है
नई दिल्ली:

उप राष्‍ट्रपति एम वेंकैया नायडू (M Venkaiah Naidu) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के स्‍थापना दिवस पर बल के कर्मचारियों और उनके परिजनों को शुभकामनाएं दी हैं. CRPFRaisingDay के अवसर पर उप राष्‍ट्रपति ने अपने संदेश में लिखा, 'देश के शांतिसैनिकों को 83वें स्‍थापना दिवस पर मेरी शुभकामनाएं. सीआरपीएम हमेशा ही सार्वजनिक व्‍यवस्‍था बनाए रखने, आंतरिक सुरक्षा और आतंकवाद का मुकाबला करने के मोर्चे पर अग्रणी रहा है. बल की निस्‍वार्थ सेवा के लिए देश उनका आभारी है.'

Advertisement

तमिलनाडु की पूर्व CM जयललिता की मौत की जांच को लेकर DMK पहुंची सुप्रीम कोर्ट 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मेादी ने भी सीआरपीएफ के स्‍थापना दिवस पर ट्वीट करके शुभकामनाएं प्रेषित की हैं. उन्‍होंने अपने संदेश में लिखा, 'CRPF इंडिया के सभी साहसी कर्मचारियों और उनके परिवारों को बल के स्‍थापना दिवस पर शुभकामनाएं. CRPF को उसकी बहादुरी और पेशेवर अंदाज के लिए जाना जाता है. देश के सुरक्षा तंत्र में इसकी अहम भूमिका है. राष्‍ट्रीय एकता को लेकर इनका योगदान सराहनीय है.' गौरतलब है कि CRPF यानी सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) की स्‍थापना 27 जुलाई 1939 को की गई थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Heat Wave | क्या Climate Change की वजह से फैल रहा हीट वेव का संकट? | Disaster Tracker
Topics mentioned in this article