उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (M Venkaiah Naidu) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के स्थापना दिवस पर बल के कर्मचारियों और उनके परिजनों को शुभकामनाएं दी हैं. CRPFRaisingDay के अवसर पर उप राष्ट्रपति ने अपने संदेश में लिखा, 'देश के शांतिसैनिकों को 83वें स्थापना दिवस पर मेरी शुभकामनाएं. सीआरपीएम हमेशा ही सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने, आंतरिक सुरक्षा और आतंकवाद का मुकाबला करने के मोर्चे पर अग्रणी रहा है. बल की निस्वार्थ सेवा के लिए देश उनका आभारी है.'
तमिलनाडु की पूर्व CM जयललिता की मौत की जांच को लेकर DMK पहुंची सुप्रीम कोर्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मेादी ने भी सीआरपीएफ के स्थापना दिवस पर ट्वीट करके शुभकामनाएं प्रेषित की हैं. उन्होंने अपने संदेश में लिखा, 'CRPF इंडिया के सभी साहसी कर्मचारियों और उनके परिवारों को बल के स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं. CRPF को उसकी बहादुरी और पेशेवर अंदाज के लिए जाना जाता है. देश के सुरक्षा तंत्र में इसकी अहम भूमिका है. राष्ट्रीय एकता को लेकर इनका योगदान सराहनीय है.' गौरतलब है कि CRPF यानी सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) की स्थापना 27 जुलाई 1939 को की गई थी.