LIVE: उपराष्‍ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग जारी, नंबर गेम में इंडिया ब्लॉक से आगे NDA

Vice President Election: उपराष्‍ट्रपति पद के लिए शाम पांच बजे तक वोटिंग होगी और छह बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. एनडीए ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया है, तो वहीं इंडिया ब्लॉक ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी को खड़ा किया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नंबर गेम NDA के साथ इंडिया ब्‍लॉक को ये आस
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • देश के 17वें उपराष्ट्रपति पद के लिए आज सुबह से संसद भवन में मतदान होगा, जिसमें दो प्रमुख उम्मीदवार हैं.
  • एनडीए के पास कुल सांसदों में बहुमत है, जिससे सी. पी. राधाकृष्णन के जीतने की संभावना अधिक मानी जा रही है.
  • विपक्ष के पास कुल वोट कम हैं, लेकिन उसे क्रॉस वोटिंग की आस हैं और मुकाबला दिलचस्‍प होगा.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली:

Vice President Election Voting: देश के 17वें उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. पहले वोट करने वालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहे. मुकाबला एनडीए उम्‍मीदवार महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन और इंडिया ब्‍लॉक के प्रत्‍याशी सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी के बीच है. उपराष्‍ट्रपति पद के लिए सुबह 10 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक वोटिंग होगी और छह बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. मंगलवार शाम को देश को नया उपराष्‍ट्रपति भी मिल जाएगा. यह चुनाव 16वें उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ के स्‍वास्‍थ्‍य कारणों से दिये गए इस्‍तीफे के बाद हो रहा है. 

फिर बैलेट पेपर से सांसदों-विधायकों का चुनाव क्यों नहीं?

उपराष्‍ट्रपति चुनाव के दौरान इस्‍तेमाल बैलेट पेपर को हथियार बना कांग्रेस ने EVM पर निशाना साधा है. कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा, '...भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी को हमें बताना चाहिए कि अगर उपराष्ट्रपति का चुनाव बैलेट पेपर पर हो सकता है, तो सांसदों और विधायकों का चुनाव क्यों नहीं? अगर जिला परिषद का चुनाव बैलेट पेपर पर हो सकता है, तो सांसदों और विधायकों का चुनाव क्यों नहीं? जहां तक ​​उपराष्ट्रपति चुनाव का सवाल है, कांग्रेस और पूरे विपक्ष के सांसदों के लिए यह संविधान की परंपराओं और मर्यादा की रक्षा की लड़ाई है. हमारे लिए यह लड़ाई सिर्फ वोट डालने तक सीमित नहीं है. यह संसद की मर्यादा, परंपराओं, मूल्यों और मानदंडों को बचाने की लड़ाई है.'

सोनिया-राहुल, राजनाथ और देवेगौड़ा समेत कई दिग्गज नेताओं ने डाला वोट

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी है. इस बीच, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने संसद भवन पहुंचकर अपना वोट डाला. इसके अलावा, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान किया. उपराष्ट्रपति पद के लिए संसद भवन में मतदान की प्रक्रिया सुबह 10 बजे से जारी है. इस चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसद और मंत्री हिस्सा लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा, भाजपा सांसद कंगना रनौत और कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने संसद भवन पहुंचकर अपना वोट डाला. उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए चल रही वोटिंग के बीच तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने तेलंगाना के कांग्रेस सांसदों के साथ एक बैठक की, जिसमें उन्होंने उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान को लेकर निर्देश दिए.

BJP की ब्रेकफास्ट स्ट्रैटजी

उपराष्‍ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग से पहले बीजेपी ने ब्रेकफास्‍ट पर स्ट्रैटजी बनाई.  यूपी से बीजेपी सांसदों, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के ऑफिस वाणिज्य भवन  और महाराष्ट्र के बीजेपी सांसद भूपेन्द्र यादव के आवास पर जुटे. इस दौरान उपराष्‍ट्रपति पद पर वोटिंग से पहले बातचीत हुई. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के घर पर बिहार और झारखंड के सांसद एकत्र हुए. यहां से सभी सांसद एक साथ उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने के लिए संसद भवन रवाना होंगे.

नंबर गेम NDA के साथ इंडिया ब्‍लॉक को ये आस 

उपराष्‍ट्रपति पद के लिए वोटिंग होने से पहले ही पिक्‍चर पूरी तरह से साफ है. नंबर गेम में एनडीए आगे है. ऐसे में सी. पी. राधाकृष्णन का अगला उपराष्‍ट्रपति बनना तय माना जा रहा है. इस समय राज्यसभा में 239 और लोक सभा में 542 सांसद हैं यानि जीत के लिए 391 का आंकड़ा चाहिए. एनडीए के पास 425 सांसद हैं, जबकि उसे कुछ अन्य दलों के वोट मिलने का भी भरोसा है. इसके बावजूद एनडीए काफी फूंक-फूककर कदम रख रही है. अतीत में अंतिम समय में हुई क्रॉस वोटिंग कई बार पूरा बना-बनाया खेल बिगाड़ चुकी है. ऐसे में एनडीए कोई कोताही नहीं बरतना चाहता है.

इसे भी पढ़ें :- उपराष्‍ट्रपति चुनाव- NDA के राधाकृष्‍णन Vs विपक्ष के जस्टिस सुदर्शन, किस मोर्चे पर कौन कितना मजबूत?

Advertisement

विपक्ष के पक्ष में कितने वोट...?

इंडिया ब्‍लॉक ये जानता है कि नंबर उसके पास नहीं हैं, लेकिन उसने अभी तक आस नहीं छोड़ी है. अंतिम समय तक कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे निर्दलीय सांसदों से संपर्क साधते रहे. विपक्ष के पास 324 वोट हैं. ऐसे में जीत का अंतर 100 से 125 के बीच रह सकता है. पिछले चुनाव में 2022 में जगदीप धनखड़ ने विपक्ष की मार्गरेट अल्वा को 346 वोटों से हराया था. इस बार जीत का अंतर इतना बड़ा नहीं रहेगा, क्योंकि विपक्ष पहले की तुलना में मजबूत स्थिति में है. एनडीए सूत्रों का दावा है कि राज्य सभा में 150 वोट विपक्ष के उम्मीदवार के खिलाफ रहेंगे और उन्हें 90 से कम वोट मिलेंगे. इसी तरह लोकसभा में भी कुछ ऐसे सांसदों पर एनडीए की नजरें हैं, जो पार्टी लाइन से हट कर उनके साथ आ सकें. ऐसे में इंडिया ब्‍लॉक को आस सिर्फ क्रॉस वोटिंग से है. अगर ऐसा होता है, तो एनडीए को बड़ा झटका लग सकता है. 

किस पाले में कौन-सी स्‍थानीय पार्टी?

  • वायएसआरसीपी ने एनडीए के पक्ष में वोट डालने का ऐलान किया है. उसके राज्यसभा में सात और लोकसभा में चार सांसद हैं. इस तरह एनडीए के पक्ष में 436 सांसद हैं.
  • आम आदमी पार्टी की स्वाति मालीवाल भी एनडीए के पक्ष में वोट डाल सकती हैं.
  • बीआरएस और बीजेडी ने अभी अपना रुख तय नहीं किया है. संभावना है कि बीआरएस मतदान से गैरहाजिर रहे जबकि बीजेडी एनडीए का समर्थन कर सकता है.
  • बीआरएस के राज्य सभा में चार और बीजेडी के सात सांसद हैं. बीआरएस फिलहाल खुल कर एनडीए के साथ नहीं आ सकता, क्योंकि अगले कुछ महीनों में जुबली हिल्स विधानसभा का उपचुनाव है और वहां मुस्लिम मतदाताओं की बड़ी संख्या है.
  • लोकसभा के सात निर्दलीयों में तीन कहां वोट डालेंगे, यह अभी पक्का नहीं है. इसी तरह अकाली दल, जेडपीएम और वीओटीटीपी के एक-एक सांसदों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है.

क्‍यों हो सकती है क्रॉस वोटिंग

उपराष्‍ट्रपति चुनाव के लिए मतदान गुप्‍त तरीके से होता है. ऐसे में किसने किसको वोट किया है, ये पता नहीं चल पाता है. देश के इतिहास में पहली बार 1998 में क्रॉस वोटिंग हुई थी. कांग्रेस प्रत्याशी की हार के बाद ओपेन बैलेट का नियम भी लाया गया, जिसके कारण हर विधायक को अपना मत पार्टी के मुखिया को दिखाना होता है, लेकिन क्रॉस वोटिंग अभी भी होती है.

Advertisement

इसे भी पढ़ें :- उपराष्‍ट्रपति चुनाव में सीपी राधाकृष्णन Vs बी सुदर्शन रेड्डी, जानें किसके पक्ष में नंबर

Featured Video Of The Day
Nepal PM KP Oli Resigns: नेपाल के PM केपी शर्मा ओली ने दिया इस्तीफा, संकट गहराया | BREAKING