बॉलीवुड अभिनेता मनोज कुमार का निधन
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में आखिरी सांस ली. अभी तक मिली रही जानकारी के अनुसार वो बीते कुछ समय से बीमार थे. इस वजह से ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. भारतीय सिनेमा में मनोज कुमार को 'भारत कुमार' के नाम से जाना जाता है. उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर है.
मनोज कुमार ने अपने एक्टिंग करियर में देशभक्ति फिल्में ज्यादा की हैं. इसलिए फैंस उन्हें प्यार से 'भारत कुमार' भी कहकर बुलाते थे. उनकी क्रांति और उपकार जैसी फिल्में खासी मशहूर हुईं.
मनोज कुमार के निधन की खबर से उनके फैंस के साथ-साथ पूरा बॉलीवुड सदमे में है. सोशल मीडिया पर भी फैंस अपने चहेते कलाकार को याद कर भावुक हो रहे हैं. आपको बता दें कि मनोज कुमार ने चांद, हनीमून, कांच की गुड़िया, पिया मिलन की आस, सहारा, सुहाग सुंदूर, रेशमी रुमाल, क्रांति, उपहार जैसी फिल्मों में भी काम किया था. उन्हें नेशनल अवॉर्ड के साथ-साथ पद्म श्री और दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था.