अब दिल्ली विधानसभा में लगेगी वीर सावरकर की तस्वीर

सर्वसम्मति से पारित इस प्रस्ताव में वीर सावरकर की तस्वीर विधानसभा परिसर में स्थापित किए जाने की विशेष अनुशंसा की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
वीर सावरकर (फाइल फोटो)

Savarkar Picture in Delhi Assembly: 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने के बाद अब बीजेपी दिल्ली विधानसभा में वीर सावरकर की तस्वीर लगाएगी. विधानसभा में महर्षि दयानंद सरस्वती और पं. मदन मोहन मालवीय की तस्वीरें भी लगेंगी. बुधवार को दिल्ली विधानसभा की मान्य प्रयोजन समिति ने विधानसभा परिसर में महान राष्ट्रीय नेताओं की तस्वीरें लगाने का प्रस्ताव पारित किया. दिल्ली विधानसभा के स्पीकर विजेंदर गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को विधानसभा की सामान्य प्रयोजन समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें सर्वसम्मति से एक ऐतिहासिक प्रस्ताव पारित किया गया.

इस प्रस्ताव के माध्यम से भारत के तीन महान राष्ट्रीय नायकों- वीर विनायक दामोदर सावरकर, महर्षि दयानंद सरस्वती और पंडित मदन मोहन मालवीय की स्मृति में उनकी तस्वीरें दिल्ली विधानसभा परिसर में लगाई जाएंगी.

यह निर्णय इन महान विभूतियों के भारत के स्वतंत्रता संग्राम, सामाजिक सुधार और शैक्षणिक जागरण में दिए गए अद्वितीय योगदान को सम्मानित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. यह पहल न केवल उनके प्रेरणादायी विचारों और कार्यों को चिरस्थायी बनाने की दिशा में है, बल्कि यह विधान सभा की उस परंपरा का भी अनुसरण है जिसके अंतर्गत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की तस्वीरें विधानसभा परिसर में स्थापित की गई हैं.

इस प्रस्ताव को सामान्य प्रयोजन समिति के सदस्य अभय वर्मा द्वारा प्रस्तुत किया गया. उन्होंने कहा कि ये तीनों महापुरुष राष्ट्र निर्माण, सामाजिक चेतना और शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाले अग्रदूत रहे हैं. उनकी तस्वीरों को विधानसभा परिसर में स्थापित करना भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत होगा और देशभक्ति, सेवा और लोकतांत्रिक मूल्यों को प्रोत्साहित करेगा.

सर्वसम्मति से पारित इस प्रस्ताव में वीर सावरकर की तस्वीर विधानसभा परिसर में स्थापित किए जाने की विशेष अनुशंसा की गई है. समिति ने इस तथ्य को दोहराया कि स्वतंत्रता संग्राम में वीर सावरकर के योगदान को देशभर में सम्मानपूर्वक स्मरण किया जाता है और उनका समावेश विधानसभा की भित्ति-चित्र परंपरा में अत्यंत उपयुक्त और गौरवपूर्ण होगा.

इस मौके पर माननीय अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली विधानसभा देश की महान विभूतियों की स्मृति को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए संकल्पबद्ध है. उन्होंने कहा कि यह निर्णय न केवल इन 3 राष्ट्रीय नायकों के प्रति श्रद्धांजलि है, बल्कि यह दिल्लीवासियों में राष्ट्र गौरव, सांस्कृतिक चेतना और लोकतांत्रिक उत्तरदायित्व की भावना को और सुदृढ़ करेगा. 

ये भी पढ़ें- प्रमोशन के बाद ट्रोल हुए पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर, अदनान सामी ने तंज कसते हुए शेयर किया वीडियो

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi School Bomb Threat: DPS Dwarka, ShreeRam World School को धमकी, Police मौके पर पहुंची