'हम ऑक्सीजन उत्पादन जारी रखना चाहते हैं', सुप्रीम कोर्ट पहुंची वेदांता, राज्य सरकार ने कर दिया मना

वेदांता ने तमिलनाडु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के 23 मई, 2018 के आदेश के बाद बंद किये गए स्टरलाइट संयंत्र को फिर से खोलने की अपील करते हुए फरवरी 2019 में उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था, जहां उसे निराशा हाथ लगी थी. प्लांट के खिलाफ हिंसक प्रदर्शनों के बाद 21 और 22 मई को पुलिस की गोलीबारी में 13 लोगों की मौत हो गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर 6 अगस्त (शुक्रवार) को सुनवाई करेगा.
नई दिल्ली:

तूतीकोरिन प्लांट में मेडिकल ऑक्सीजन के उत्पादन को जारी रखने के लिए वेदांता (Vedanta)  ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में अर्जी दाखिल की है. मामले में  वेदांता की तरफ से वकील हरीश साल्वे ने कहा कि प्लांट में मेडिकल ऑक्सीजन के उत्पादन को जारी रखने की इजाजत दी जाए. तमिलनाडु सरकार ने इसका विरोध करते हुए कहा कि राज्य के पास पर्याप्त ऑक्सीजन है. अब संयंत्र को चलाए जाने की जरूरत नहीं है. सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर 6 अगस्त (शुक्रवार) को सुनवाई करेगा.

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने 27 अप्रैल को वेदांता को तमिलनाडु के तूतीकोरिन में स्थित उसके ऑक्सीजन संयंत्र के संचालन की अनुमति 31 जुलाई तक दे दी थी और कहा था कि ऑक्सीजन की ''राष्ट्रीय आवश्यकता'' के मद्देनजर यह आदेश पारित किया गया है. कोर्ट ने कहा था कि  वेदांता को 31 जुलाई 2021 तक ऑक्सीजन संयंत्र के संचालन की अनुमति दी गई है, जिसके बाद कोविड-19 महामारी से उपजे जमीनी हालात की समीक्षा की जाएगी.

गौरतलब है कि संयंत्र के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन के बाद 21 और 22 मई 2018 को पुलिस गोलीबारी में 13 लोगों की मौत के बाद इसे बंद कर दिया गया था. न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति एल नागेश्वर तथा न्यायमूर्ति एस रविन्द्र भट की पीठ ने 27 अप्रैल के अपने आदेश में कहा था कि ऑक्सीजन उत्पादन के लिए संयंत्र खोलने से जुड़े आदेश की आड़ में वेदांता को तांबा गलाने वाले संयंत्र में प्रवेश और उसके संचालन की अनुमति नहीं दी गई है. शीर्ष अदालत ने यह भी कहा था कि वेदांता द्वारा ऑक्सीजन उत्पादन को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिये क्योंकि इस समय राष्ट्र संकट का सामना कर रहा है.

'पेगासस मामले में सुप्रीम कोर्ट ले संज्ञान, अपनी निगरानी में कराए जांच', BSP चीफ मायावती की मांग

कोर्ट ने यह भी कहा था कि वेदांता को ऑक्सीजन संयंत्र के संचालन की अनुमति देने का आदेश किसी भी तरह से कंपनी के हित में किसी प्रकार का सृजन नहीं माना जाएगा. वेदांता का तूतीकोरिन प्लांट प्रदूषण चिंताओं को लेकर मई 2018 से बंद है.  

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Babri Masjid Controversy: डिबेट में Ansar Raza की बोलती बंद? | Mic On Hai