"जो अपनी पार्टी को नहीं जोड़ सकते वो भारत जोड़ने चले हैं" : राहुल गांधी पर वसुधंरा राजे का तंज

राजे ने कहा, ‘‘अशोक गहलोत सरकार राज्य के विकास और जनता की सेवा का अपना फर्ज भूल गई. सरकार का कार्यकाल पूरा होने तक राज्य के हर व्यक्ति पर करीब 87 हजार रुपए का कर्ज हो जाएगा जो राजस्थान के इतिहास में अब तक का सर्वाधिक है.’’

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
वसुंधरा राजे ने राज्‍य की कांग्रेस सरकार के चार साल पूरे होने की पूर्व संध्‍या पर निशाना साधा.
जयपुर:

भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के चार साल पूरे होने की पूर्व संध्या पर निशाना साधते हुए कहा कि बीते चार साल में राज्य में प्रगति केवल भ्रष्टाचार तथा महिलाओं व दलितों के खिलाफ अपराध में हुई है. यहां मीडिया से बातचीत में राजे ने कहा, ‘‘अशोक गहलोत सरकार राज्य के विकास और जनता की सेवा का अपना फर्ज भूल गई. सरकार का कार्यकाल पूरा होने तक राज्य के हर व्यक्ति पर करीब 87 हजार रुपए का कर्ज हो जाएगा जो राजस्थान के इतिहास में अब तक का सर्वाधिक है.'' राज्‍य की कांग्रेस सरकार के शनिवार को चार साल पूरे हो रहे हैं.

उन्होंने कहा कि इतने के बावजूद इस सरकार के चार साल में विकास का अकाल ही रहा, लोग मूल-भूत सुविधाओं के लिए तरसते रहे जबकि सरकार में बैठे लोग कुर्सी के लिए झगड़ते रहे. 

उन्होंने कहा, ‘‘जो प्रदेश हमारे समय में तरक्की की कतार में सबसे आगे था, वह आज पिछड़े राज्यों की लाइन में है. राजस्थान की चार साल में प्रगति तो हुई है, लेकिन भ्रष्टाचार में, महिला और दलित उत्पीड़न में, गैंगवार और सामूहिक दुष्कर्म में, बेरोजगारी और गरीबी में.''

Advertisement

सरदारशहर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भाजपा की हार पर उन्होंने कहा कि उपचुनाव की हार से आम चुनाव का भविष्य तय नहीं हो जाता. आगामी विधानसभा चुनाव पर उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा एक मुख, एक जुट और एक मत होकर चुनाव लड़ेगी और अभूतपूर्व जीत हासिल करेगी. जीत के सारे रिकॉर्ड तोड़ेंगे.''

Advertisement

राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा' पर उन्होंने कटाक्ष किया, ‘‘जो अपनी पार्टी को नहीं जोड़ सकते वो भारत जोड़ने चले हैं.''

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* राजस्थान : न्यायाधीश के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज
* राजस्थान के कोटा में 3 कोचिंग स्‍टूडेंट्स ने कथित तौर पर खुदकुशी की
* राजस्थान की जनता ने BJP को नकारा, सरदारशहर सीट पर कांग्रेस की जीत पर बोले CM अशोक गहलोत

Advertisement
Featured Video Of The Day
क्या International Criminal Court जारी करेगी Taliban के 2 बड़े नेताओं के खिलाफ Arrest Warrant?