"तुरंत भुगतान नहीं किया तो..."; गन्ने का बकाया भुगतान न होने पर चीनी मिलों को वरुण गांधी की चेतावनी

सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पीलीभीत क्षेत्र के सांसद वरुण गांधी ने गन्ना के बकाया भुगतान को लेकर सख्त लहजे में चीनी मिलों को चेताया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
वरुण गांधी ने देश में बेरोजगारी की स्थिति पर सवाल उठाया.
बरेली:

सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पीलीभीत क्षेत्र के सांसद वरुण गांधी ने कहा है या तो चीनी मिलें किसानों को गन्ने के बकाए का भुगतान करें या फिर वे प्रदर्शन का सामना करने के लिए तैयार रहें. अपने संसदीय क्षेत्र के बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के अर्सियाबोज गांव में एक जनसंवाद कार्यक्रम में सांसद वरुण गांधी ने कहा कि चीनी मिलें किसानों का भुगतान तुरंत करें, नहीं तो वह इन मिलों के गेट पर सभा करेंगे. सांसद ने स्थानीय दो चीनी मिलों का नाम विशेष तौर पर लिया.

उन्होंने देश में बेरोजगारी की स्थिति पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा, ‘‘एक करोड़ सरकारी पद खाली पड़े हैं, सरकार को यह पद भरने चाहिये. इस काम में हम मदद करने को तैयार हैं.'' किसानों ने सांसद के सामने आवारा पशुओं का मुद्दा उठाया और कहा कि आवारा पशु फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं. इस पर गांधी ने कहा कि सरकार और प्रशासन को इस समस्या का जल्द समाधान करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग की भी काफी शिकायतें आ रही हैं. किसानों ने एक चौकी प्रभारी की शिकायत की जिसे गांधी ने मंच से फटकार लगाई. पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र की पांच विधानसभा सीटों में एक बरेली जिले की बहेड़ी विधानसभा सीट भी शामिल है. बाकी पीलीभीत, बरखेड़ा, पूरनपुर और बीसलपुर सीटें पीलीभीत जिले की हैं.

ये भी पढ़ें : दिल्‍ली-NCR में घने कोहरे से घटी दृश्‍यता, 100 से ज्‍यादा उड़ानों का आवागमन प्रभावित

ये भी पढ़ें : देखें VIDEO: चेन्नई में कार रेस के दौरान हादसे में दिग्गज कार रेसर की मौत

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: Sangam के पानी को लेकर CPCB Report पर Experts ने उठाए सवाल
Topics mentioned in this article