वाराणसीः काशीवासियों को PM मोदी दे सकते हैं सौगात, लहरतारा-चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे बसाया जा रहा बाजार

लहरतारा-चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे 1.9 किलोमीटर में बाजार विकसित हो रहा है और जनता के लिए सुविधा युक्त चीजें बनी हैं, जिसकी लागत क़रीब 10 करोड़ है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
PM मोदी का सात जुलाई को वाराणसी दौरा प्रस्तावित है. (फाइल फोटो )
वाराणसी:

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार काशी में बेकार पड़ी जगहों को खूबसूरती से उपयोग कर लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने जा रही है. इसके लिए सरकार ने फ्लाईओवर के नीचे अनुपयोगी पड़ी जगहों को सजा संवारकर उपयोगी बना दिया है. अब लहरतारा-चौकाघाट फ्लाई ओवर के नीचे 1.9 किलोमीटर में बाजार सजेगा. यहां काशी की कला व संस्कृति दिखेगी. साथ ही बनारसी खान पान का स्वाद मिलेगा. व्यवस्थित यातायात के साथ योगी सरकार ने अर्बन प्लेस मेकिंग के तहत जनता की जरूरतों का भी ध्यान रखा है. पीएम मोदी सात जुलाई को प्रस्तावित वाराणसी दौरे में इसका लोकार्पण कर सकते हैं. 

खाली पड़ी जगह अक्सर अतिक्रमण का शिकार हो जाती है, लेकिन योगी सरकार अब ऐसा नहीं होने देगी. ऐसी जगह को सरकार अर्बन प्लेस मेकिंग के तहत रोजगार उपलब्ध कराने के उपयोग में लाई है. वाराणसी स्मार्ट सिटी के मुख्य महाप्रबंधक डॉ. डी वासुदेवन ने बताया कि लहरतारा-चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे 1.9 किलोमीटर में बाजार विकसित हो रहा है और जनता के लिए सुविधा युक्त चीजें बनी हैं, जिसकी लागत क़रीब 10 करोड़ है. 

वाराणसी कैंट स्टेशन से बाहर निकलते ही आपको काशी शहर का अहसास होने लगेगा. दीवारों पर कला और संस्कृति से जुड़ी पेंटिंग, इंस्टॉलेशन और लैंडस्केपिंग के माध्यम से काशी की झलक दिखने लगी है. आई लव वाराणसी स्लोगन के साथ सेल्फी प्वाइंट, फाउंटेन, पाथ वे, पेड़-पौधे समेत अन्य हॉर्टिकल्चर का प्रावधान है. इसके साथ ही इंग्लिशिया लाइन के पास से लहरतारा की तरफ जाने वाले मार्ग पर दुकानें, फूड कोर्ट, ओपन कैफे आदि होंगे. जहां पर यात्रियों व दर्शनार्थियों के जरूरत के सामान के साथ बनारसी व्यंजन मिलेंगे.

Advertisement

साथ ही सड़क की सुरक्षा के लिए दोनों ओर रेलिंग, पेडेस्ट्रियन क्रॉसिंग व अन्य संसाधन विकसित किए गए हैं. सुविधा की दृष्टि से दोनों छोर पर प्रसाधन, पेयजल की सुविधा, पर्यटकों के लिए इन्फॉर्मेशन कियोस्क व अन्य सुविधाएं होंगी. 
  
वाराणसी स्मार्ट सिटी के मुख्य महाप्रबंधक ने बताया कि यहां पर कैंट रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस स्टेशन होने से यातायात का दबाव अधिक रहता है. इसलिए ट्रैफिक के सुगम संचालन व प्रबंधन के लिए निर्धारित ट्रैफिक सर्कुलेशन की स्कीम बनाई गई है, जिसके आधार पर जेब्रा क्रॉसिंग, ट्रैफिक साइनेज, मीडियन यू-टर्न, पिक-अप और ड्रॉपिंग के लिए निर्धारित स्थान, ई रिक्शा चार्जिंग पॉइंट आदि की भी सुविधा होगी. 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः 

* यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, विमान से टकराया पक्षी
* 'मां का निधन हो गया, लेकिन ट्रेन कैंसिल होने से घर नहीं जा पा रहा', 'अग्निपथ' विरोध की वजह से फंसे यात्री का छलका दर्द
* अनुपम खेर ने आतंकी हमलों में मारे गए कश्‍मीरी पंडितों के लिए वाराणसी में किया त्रिपिंडी श्राद्ध

Advertisement

वाराणसी के 84 घाटों पर योग करते दिखे लोग, गंगा के बीच नाव में भी किया गया योगाभ्यास

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में भयंकर पॉल्यूशन, AQI बेहद खतरनाक, GRAP-4 लागू, School हुए बंद
Topics mentioned in this article