रेल भवन में 'भाप इंजन' के स्थान पर नजर आएगी 'वंदे भारत एक्सप्रेस' की प्रतिकृति, ये है कारण 

रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा कि रेल भवन परिसर में लगे ऐतिहासिक ''भाप इंजन'' को सोमवार सुबह हटाया गया और इसे चाणक्यपुरी में राष्ट्रीय रेल संग्रहालय में स्थानांतरित किया गया ताकि ये आम लोगों के लिए उपलब्ध रहे.

Advertisement
Read Time: 5 mins
वंदे भारत ट्रेन की प्रतिकृति को रेल भवन में लगाया जा रहा है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी स्थित रेल भवन (Rail Bhawan) परिसर में लगे ऐतिहासिक भाप इंजन (Steam Engine) को सोमवार को यहां के एक संग्रहालय में स्थानांतरित किया गया और अब इसके स्थान पर वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) की प्रतिकृति नजर आएगी. रेलवे के विशेषज्ञों के मुताबिक, यूनेस्को (UNESCO) द्वारा विश्व धरोहर की सूची में शामिल दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (Darjeeling Himalayan Railway) के इस भाप इंजन का निर्माण 1925 में ग्लास्गो में किया गया था, जिसे स्वतंत्रता मिलने के कुछ साल बाद दिल्ली लाया गया था. 

रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा कि रेल भवन परिसर में लगे ऐतिहासिक ''भाप इंजन'' को सोमवार सुबह हटाया गया और इसे चाणक्यपुरी में राष्ट्रीय रेल संग्रहालय में स्थानांतरित किया गया ताकि ये आम लोगों के लिए उपलब्ध रहे.

Watch: रेलवे के बहादुर अधिकारी ने महिला को ट्रेन की चपेट में आने से बचाया, CCTV में कैद हुआ वाकया 

प्रवक्ता ने कहा, ''रेल भवन में प्रवेश वर्जित होने के कारण कम लोग इसे यहां देख सकते थे. राष्ट्रीय रेल संग्रहालय में अधिक से अधिक संख्या में लोग इसे देख पाएंगे ओर इस निर्णय के पीछे यही विचार रहा. भाप इंजन के स्थान पर अब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की प्रतिकृति लगाई जाएगी.''

'भारत गौरव'- रेलवे की खास पर्यटन योजना, पूर्वी रेलवे किराये पर ट्रेन देने के लिए तैयार

सूत्रों का कहना है कि भारतीय रेल की प्रगति को दर्शाने के लिए स्वदेश निर्मित वंदे भारत ट्रेन की प्रतिकृति को रेल भवन में लगाया जा रहा है. 

मुंबई सेंट्रल में खुला भारतीय रेलवे का पहला पॉड होटल

Featured Video Of The Day
Chhattisgarh में मिड डे मील की हकीकत, Schools और आंगनबाड़ी केंद्रों में पौष्टिक भोजन मिलना मुश्किल
Topics mentioned in this article