
Indian Railways भारत गौरव योजना चला रहा है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
पूर्वी रेलवे भारत की समृद्ध और सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए ‘भारत गौरव' योजना के तहत बोगियों को यात्रा एवं पर्यटन क्षेत्र को किराये पर देने के लिए तैयार है. पूर्वी रेलवे के महाप्रबंधक अरुण अरोड़ा ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यह रेलवे का कोई निजीकरण नहीं है. इससे पर्यटकों को बिना बाधा के एक ही जगह सभी सुविधाएं पाने में मदद मिलेगी. अरोड़ा ने शनिवार को कहा, ‘भारतीय रेलवे की इस अहम पहल का उद्देश्य लोगों को देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और शानदार ऐतिहासिक स्थान दिखाना है.'
यह भी पढ़ें
अक्षय कुमार के गाने पर लड़की ने रेलवे स्टेशन पर किया ऐसे झूमकर डांस कि चलती ट्रेन भी रुकी, जमकर वायरल हो रहा Video
VIDEO: चलती ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसी महिला, रेलवे पुलिसकर्मी ने जान पर खेलकर बचाई जान
गोविंदा के गाने पर महिला ने रेलवे स्टेशन पर झूमकर किया ऐसे डांस कि देखने वालों की छूट गई ट्रेन, जमकर वायरल हो रहा Video
उन्होंने बताया कि पूर्वी रेलवे ने निजी ऑपरेटरों को सहयोग मुहैया कराने की योजनाएं बना ली है. पूर्वी रेलवे मार्गों और स्थानों की योजना बनाने, ट्रेन संचालन, रखरखाव और समय की पाबंदी के लिए सहयोग मुहैया कराएगा. उन्होंने बताया कि सेवा प्रदाताओं को पर्यटकों को पैकेज देने की छूट होगी जिसमें रेल से यात्रा करना, ठहरना और पर्यटकों स्थलों का दौरा करना शामिल होगा.
ये भी पढ़ें : टूरिस्ट पैकेज के लिए कंपनियों को किराये पर मिलेंगी ट्रेनें, भारत गौरव योजना के तहत रेलवे की तैयारी
अरोड़ा ने बताया कि ऑपरेटर उनसे नयी बोगियां भी खरीद सकता है. ट्रेन की डिजाइनिंग और आंतरिक साज सज्जा को रेलवे के मानकों के अनुसार अनुमति दी जाएगी. ट्रेनों के भीतर और बाहर दोनों जगह विज्ञापनों की अनुमति दी जाएगी.
पूर्वी रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि पर्यटक आधारित थीम के लिए रेल मंत्री अश्विन वैष्णव द्वारा घोषित ‘भारत गौरव' नीति के तहत पेशेवर टूर ऑपरेटरों के पास पर्यटक ट्रेनों को चलाने का अवसर होगा, जिसमें वे एक एसी, 2एसी, 3एसी, स्लीपर और चेयर कार समेत ट्रेनों की 14 से 20 बोगियां पट्टे पर ले सकते हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)