Vallabhnagar Election Results 2023: जानें, वल्लभनगर (राजस्थान) विधानसभा क्षेत्र को

वल्लभनगर विधानसभा सीट पर साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कुल 246597 वोटर मौजूद थे, जिनमें से 66306 ने कांग्रेस उम्मीदवार गजेंद्र सिंह शक्तावत को वोट देकर जिताया था, जबकि 62587 वोट पा सके जेअसआर प्रत्याशी एम. रणधीर सिंह भिंडर 3719 वोटों से चुनाव हार गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Assembly Elections 2023 के अंतर्गत राजस्थान में 25 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा, और चुनाव परिणाम (Election Results) 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

उत्तर भारत के अहम राज्यों में शुमार होने वाले राजस्थान (Rajasthan Assembly Elections 2023) राज्य के मेवाड़-हड़ौती क्षेत्र में मौजूद है उदयपुर जिला, जहां बसा है वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र, जो अनारक्षित है. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 246597 मतदाता थे, और उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार गजेंद्र सिंह शक्तावत को 66306 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि जेअसआर उम्मीदवार एम. रणधीर सिंह भिंडर को 62587 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 3719 वोटों से चुनाव हार गए थे.

इससे पहले, साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में वल्लभनगर विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार एम. रणधीर सिंह भिंडर ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 74899 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार गजेंद्र सिंह शक्तावत को 61732 वोट मिल पाए थे, और वह 13167 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे.

इसी तरह, विधानसभा चुनाव 2008 में वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार गजेंद्र सिंह शक्तावत को कुल 59995 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि बीजेपी प्रत्याशी एम रणधीर सिंह भिंडर दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 53335 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 6660 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे.

Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident: एक अफवाह और 14 की मौत... हादसे के बाद अब कैसे हैं हालात? | Pushpak Express
Topics mentioned in this article