उत्तराखंड के जनपद बागेश्वर के अंतर्गत कपकोट तहसील के दुर्गम क्षेत्र किलपारा और कुंवारी इलाके में शंभू नदी में कपकोट डिवीजन का निर्माणाधीन मोटर पुल को अपनी जान जोखिम में डालकर पार कर रही कुछ महिलाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जब यह वीडियो प्रशासन के पास गया तो कपकोट उपजिलाधिकारी अनुराग आर्य ने वीडियो के जांच के आदेश दिए.
साथ ही उपजिलाधिकारी ने बताया कि निर्माण विभाग द्वारा वहां पहले से ही लोगों की सुविधा को देखते हुए ट्रॉली सिस्टम चालू किया गया है. उसका इस्तेमाल न करते हुए कुछ लोग जल्दबाजी के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डालकर निर्माणाधीन पुल पार करते हैं.
उपजिलाधिकारी ने कहा कि वहां तहसील प्रशासन की लगातार नजर है. जिसके लिए पीआरडी के दो जवानों को पहले से तैनात किया गया है और समय-समय पर वहां के राजस्व उफनिरीक्षक से संपर्क किया जा रहा है. साथ ही वायरल वीडियो पर उपजिलाधारिकारी ने जांच शुरू कर दी है और लोगों को इस तरह के भ्रामक वीडियो को न फैलाने की सलाह दी जा रही है.