दरकते पहाड़, उफनती नदियां... उत्तराखंड में IMD के अलर्ट ने और बढ़ाई चिंता

उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर जारी है. लगातार हो रही बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं. प्रशासन ने लोगों के लिए अलर्ट भी जारी किया है. प्रशासन अनाउंसमेंट कर लोगों को नदियों और नालों के पास न जाने की हिदायत दे रहा है. नदियों के किनारे रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है. साथ ही आज चारधाम यात्रा भी स्थगित कर दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मूसलाधार बारिश के चलते अलकनंदा नदी ने किया खतरे के निशान को पार
देहरादून:

उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर जारी है. लगातार हो रही बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं. प्रशासन ने लोगों के लिए अलर्ट भी जारी किया है. प्रशासन अनाउंसमेंट कर लोगों को नदियों और नालों के पास न जाने की हिदायत दे रहा है. नदियों के किनारे रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है. साथ ही आज चारधाम यात्रा भी स्थगित कर दी गई है.

  1. उत्तराखंड में नदियां उफान पर है और पिछले 24 घंटे में प्रदेश भर में सैकड़ों सड़कें भूस्खलन और मलबे के कारण बंद हो गईंं. अगले 24 घंटे के लिए प्रदेश में भारी बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
  2. प्रदेश में अलकनंदा, मंदाकिनी, काली, गंगा सहित सभी नदियों का जलस्तर लगातार हो रही भारी बारिश के कारण तेजी से बढ़ रहा है.
  3. गंगा नदी जहां ऋषिकेश में खतरे के निशान के करीब हैंं, तो वहीं काली नदी और अलकनंदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. जो लोग नदियों के किनारे या उसके आसपास रह रहे हैं उनसे सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की जा रही है.
  4. बद्रीनाथ और गंगोत्री नेशनल हाईवे कई जगह पर लैंडस्लाइड के चलते बंद है. जिसे लोगों को कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
  5. नैनीताल में शनिवार रात और रविवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. आम जनता को अलर्ट पर रहने के साथ नदी, नालों से दूर रहने की चेतावनी दी गई है. साथ ही अनावश्यक यात्रा न करने की अपील भी की है.
  6. मौसम विभाग ने नैनीताल जिले में भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया गया है. मूसलाधार बारिश होने के कारण नदी-नाले उफान पर हैं. नदी-नालों से सटे क्षेत्रों में जल भराव हो चुका है.
  7. Advertisement
  8. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, प्रहलाद नारायण मीणा ने जनपद के सभी थानों चौकियों को आपदा उपकरणों के साथ अलर्ट पर रहने को कहा है.
  9. अल्मोड़ा-रानीखेत में भारी बारिश के कारण रामनगर - भतरौंजखान मोटर मार्ग पर मोहान के पास पुल टूटकर नदी में गिर गया था. पुल गिरने की वजह से रामनगर से वाया मोहान रानीखेत अल्मोड़ा को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग बंद हो गया.
  10. Advertisement
  11. आपदा विभाग और आपदा कंट्रोल रूम के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को मौसम विभाग की चेतावनी के बाद अलर्ट मोड पर रहने के आदेश जारी कर दिए हैं.
  12. आपदा प्रबंधन और आपदा कंट्रोल रूम के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. साथ ही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को भी अलर्ट मोड पर रहने के आदेश दिए गए हैं. (भाषा और IANS इनपुट के साथ)
  13. Advertisement

Featured Video Of The Day
Nepal Earthquake: नेपाल में 7.1 Magnitude का भूकंप, Bihar और Assam तक महसूस किए गए तेज झटके