VIDEO: भारत माता के जयकारे, शंखनाद और आतिशबाजी; टनल से बाहर आए मजदूरों के परिवार में जश्न का माहौल

Uttarkashi Tunnel Rescue: 17 दिनों बाद टनल से बाहर निकलने के बाद जहां इन मजदूरों की आंखों में खुशी के आंसू हैं. वहीं, इनके परिवार वाले खुशी से झूम रहे हैं. मजदूरों के परिवार वालों ने रेस्क्यू टीमों, रैट होल माइनर्स और सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) और केंद्र सरकार का शुक्रिया अदा किया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
नई दिल्ली:

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सिल्कयारा टनल (Uttarkashi Tunnel Collapse)में पिछले 17 दिनों से फंसे 41 मजदूरों को आखिरकार बाहर (Uttarkashi Tunnel Rescue Operation) निकाल लिया गया है. बाहर निकल कर आए मज़दूरों को एम्बुलेंस के जरिए सीधा चिन्यालीसौड़ के स्वास्थ्य केंद्र लाया जाया गया है. उन्हें वहां डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा. 12 नवंबर यानी दिवाली की सुबह टनल का एक हिस्सा ढह गया. ये सभी उसी दिन से अंदर फंसे हुए थे. 17 दिनों बाद टनल से बाहर निकलने के बाद जहां इन मजदूरों की आंखों में खुशी के आंसू हैं. वहीं, इनके परिवार वाले खुशी से झूम रहे हैं. मजदूरों के परिवार वालों ने रेस्क्यू टीमों, रैट होल माइनर्स और सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) और केंद्र सरकार का शुक्रिया अदा किया है. 

मज़दूरों के रेस्क्यू ऑपरेशन में राज्य और केंद्र सरकार की एजेंसियों के साथ ही सेना, विभिन्न संगठन, रैट होल माइनर्स और विश्व के नामी टनल एक्सपर्ट शामिल थे. सिल्क्यारा टनल से बचाए गए मजदूरों में विशाल भी शामिल हैं, जो हिमाचल प्रदेश के मंडी में रहते हैं. विशाल की मां उर्मिला ने न्यूज एजेंसी ANI के हवाले से कहा, "मैं उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश की सरकारों से बहुत खुश हूं, मैं उन्हें तहे दिल से धन्यवाद देती हूं..."

Advertisement

दिवाली वाले दिन ही ये हादसा हुआ था. रोशनी के त्यौहार पर इन मजदूरों के परिवारों की जिंदगी में अंधेरा आ गया था. अब 17 दिन बाद जब मजदूर सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए हैं, तो इनके परिवार में दिवाली मनाई जा रही है. ओडिशा के भुवनेश्वर में एक मजूदर के परिवार में बच्चों ने आतिशबाजियां की. घरों में दीये जलाए गए. पकवान बनाए गए. एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया गया. 

Advertisement
Advertisement


उत्तरकाशी के सिल्कयारा टनल में फंसे मजदूर मंजीत के घर पर जश्न का मौहाल है. मंजीत उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के रहने वाले हैं.

Advertisement

रांची के बाहरी इलाके में स्थित खीराबेड़ा गांव में भी जश्न का माहौल है. यहां ग्रामीणों ने 'लड्डू' बांटे. लकवाग्रस्त श्रवण बेदिया (55) का इकलौता बेटा राजेंद्र (22) टनल में फंसा हुआ था. लंबी निराशा के बाद चेहरे पर कुछ राहत के साथ उन्हें अपनी झोपड़ी के बाहर व्हीलचेयर पर देखा गया. राजेंद्र के अलावा गांव के दो अन्य लोग-सुखराम और अनिल ( जिनकी उम्र लगभग 20 वर्ष के आसपास है) इस टनल में फंसे थे.

उत्तरकाशी में टनल के बाहर डेरा डाले हुए अनिल के भाई सुनील ने बताया, ‘‘आखिरकार, भगवान ने हमारी सुन ली. मेरे भाई को बचाया जा सका. मैं अस्पताल ले जाते समय एम्बुलेंस में उसके साथ हूं. भाई की हालत स्थिर है.''

सुनील पिछले एक सप्ताह से अपने भाई का इंतजार कर रहे थे. वह भी इसी प्रोजेक्ट में काम करते हैं. उन्होंने कहा कि यह उनकी जिंदगी का सबसे मुश्किल वक्त था.

बता दें कि रेस्क्यू ऑपरेशन में NDRF, SDRF, BRO, RVNL, SJVNL, ONGC, ITBP, NHAIDCL, THDC, उत्तराखंड राज्य शासन, जिला प्रशासन, भारतीय थल सेना, वायुसेना समेत तमाम संगठनों, अधिकारियों और कर्मचारियों की अहम भूमिका रही.

ये भी पढ़ें:-

"मानवता और टीम वर्क की अद्भुत मिसाल": टनल से सभी मजदूरों के निकलने पर बोले PM मोदी

दिवाली पर टनल में फंसे थे, 17 दिन बाद मजदूरों ने देखी रोशनी; जानें- रेस्क्यू में आई कौन-कौन सी अड़चनें?

उत्तरकाशी हादसा: मजदूरों के लिए वरदान साबित हुई रैट होल माइनिंग, जानें इसका रेस्क्यू में क्या है रोल?

Featured Video Of The Day
Digital Arrest के शिकंजे में ऐसे फंसते हैं लोग, नहीं काम आती कोई समझदारी