उत्तराखंड : भारी बारिश के चलते कुमाऊं मंडल में सभी पहाड़ी रास्तों पर रात में यातायात बंद

डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि रात आठ बजे के बाद बारिश के चलते हमने पहाड़ों पर यातायात बंद करने का निर्देश दिया है. उन्‍होंने कहा कि बारिश के चलते रास्‍ते बंद हो जाते हैं और लोग फंस जाते हैं.  

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मौसम विभाग ने अगले दो दिन उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना जताई है. (प्रतीकात्‍मक)
नई दिल्‍ली:

उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं मौसम विभाग ने कुमाऊं मंडल के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. ऐसे में पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है. कुमाऊं के आईजी डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने एसडीआरएफ और जल पुलिस सहित सभी जिलों के एसएसपी को एक्टिव मोड में रहने के निर्देश जारी किए हैं. साथ ही उन्‍होंने बारिश की चेतावनी के मद्देनजर कुमाऊं मंडल के सभी पहाड़ी मार्गों में रात को यातायात बंद करने के निर्देश दिए हैं और बहुत जरूरी होने पर ही पहाड़ों पर यात्रा की अनुमति दी जाएगी. 

डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि संवेदनशील स्थानों पर जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को भी 24 घंटे तैनात रहने को कहा गया है. आईजी कुमाऊं का कहना है कि किसी भी आपदा की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस तैयार है. साथ ही सड़कों और भूस्खलन वाले स्थानों पर भी पुलिस ने नजर बनाई हुई है. 

भरणे ने कहा कि फिलहाल नेशनल हाइवे और स्‍टेट हाइवे खुले हैं. हम सभी रास्‍तों पर भी मॉनिटर कर रहे हैं. उन्‍होंने बताया कि रात आठ बजे के बाद बारिश के चलते हमने पहाड़ों पर यातायात बंद करने का निर्देश दिया है. उन्‍होंने कहा कि बारिश के चलते रास्‍ते बंद हो जाते हैं और लोग फंस जाते हैं.  

बता दें कि उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश, भूस्‍खलन और वर्षा जनित हादसों में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं मौसम विभाग ने अगले दो दिन उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना जताई है. साथ ही कुछ इलाकों में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. 

ये भी पढ़ें :

* हरियाणा: भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, हाईवे पर पलटी बस; क्रेन से बचाए गए 27 यात्री
* उत्तर भारत में क्यों हो रही है भारी बारिश? मौसम विभाग ने दिया जवाब
* दिल्ली से हिमाचल तक भारी बारिश से हाहाकार, बाढ़ और भूस्खलन की वजह से 34 लोगों की मौत

Featured Video Of The Day
UP Politics: यूपी में लोधी Vote पर योगी और अखिलेश आमने-सामने | Yogi Vs Akhilesh Yadav