उत्तराखंड के अल्मोड़ा में खाई में गिरी बस, 36 की मौत; कई अन्य घायल

बस पौड़ी से रामनगर की तरफ जा रही थी. इस घटना में कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और कुछ यात्रियों की इलाज के दौरान मौत हो गयी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
देहरादून:

उत्तराखंड (Uttarakhand) के अल्मोड़ा में एक भीषण सड़क हादसे की खबर है. इस हादसे में 36 लोगों की मौत हो गयी है और कई अन्य घायल हैं. जानकारी के अनुसार यह घटना मार्चुला के पास हुई है.  घटना के समय बस पर 45 लोग सवार थे. प्रारंभिक सूचना के अनुसार इस हादसे में कई लोगों की मौत हुई है. कूपी के पास गहरी खाई में बस गिर गयी. पौड़ी से रामनगर की तरफ बस आ रही थी. नैनीताल जिले की पुलिस भी राहत कार्य में जुट गयी है. मौके पर राहत और बचाव कार्य की शुरुआत हो गयी है. कई घायलों को रामनगर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

जिस जगह पर यह हादसा हुआ है वो पहाड़ी इलाका है. घटना का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि घटनास्थल पर एक छोटी नदी भी बह रही है. हादसे के वीडियो से घटना की भयावहता समझी जा सकती है. 

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. जिला प्रशासन को तेजी के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन एवं SDRF की टीमें घायलों को निकालकर उपचार के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने हेतु तेजी से कार्य कर रही हैं. आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के लिए भी निर्देश दिए हैं.

Advertisement
Advertisement

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने मृतक परिजनों को 4-4 लाख रूपये और घायलों को 1-1  लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए. आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए गए हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-:

अल्मोड़ा बस हादसाः खौफनाक, देखिए खाई में गिरी बस की हो गई क्या हालत

महाराष्‍ट्र के नंदुरबार में बड़ा सड़क हादसा, बोलेरो ने तीन बाइक सवारों को मारी टक्‍कर, 5 लोगों की मौत

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi: Nitin Goel ने गाड़ी जब्त होने के डर से बेची Mercedes और Land Rover, बयां किया दर्द | EOL
Topics mentioned in this article