ताजा घटनाक्रम में टिहरी गढ़वाल जिले के तिवाड़ गांव के ऊपर जंगलों में भयानक आग लगी है.
नई दिल्ली:
उत्तराखंड (Uttarakhand) के पहाड़ों और जंगलों में आग लगने का सिलसिला थम नहीं रहा है. ताजा घटनाक्रम में टिहरी गढ़वाल (Tehri Garhwal district) जिले के तिवाड़ गांव के ऊपर जंगलों में भयानक आग लगी है. समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक बीती रात जंगल में आग भड़की है. इस आग से जंगल को काफी नुकसान पहुंचा है.
बढ़ते तापमान, पतझड़ और तेज हवाओं की वजह से आग और भड़क रही है. वन विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्र में कुल 13 जगहों पर आगजनी की घटना सामने आई है. इनमें गढ़वाल में आठ और कुमाऊं में पांच मामले शामिल हैं.
ताजा आगजनी की घटना से गढ़वाल क्षेत्र की करीब 14 हेक्टेयर वन क्षेत्र प्रभावित होने की आशंका है. पिछले साल भी टिहरी जिले के जंगलों में भयानक आग लगी थी. तब आग बुझाने के लिए वायु सेना के हेलीकॉप्टरों की मदद ली गई थी.
Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: SIR की लिस्ट से OUT अब IN होंगे? | Bihar SIR | NDA |