उत्तराखंड: टिहरी गढ़वाल के जंगलों में फिर लगी भयानक आग, खतरे में 14 हेक्टेयर वन क्षेत्र

बढ़ते तापमान, पतझड़ और तेज हवाओं की वजह से आग और भड़क रही है. वन विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्र में कुल 13 जगहों पर आगजनी की घटना सामने आई है. इनमें गढ़वाल में आठ और कुमाऊं में पांच मामले शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ताजा घटनाक्रम में टिहरी गढ़वाल जिले के तिवाड़ गांव के ऊपर जंगलों में भयानक आग लगी है.
नई दिल्ली:

उत्तराखंड (Uttarakhand) के पहाड़ों और जंगलों में आग लगने का सिलसिला थम नहीं रहा है. ताजा घटनाक्रम में टिहरी गढ़वाल (Tehri Garhwal district) जिले के तिवाड़ गांव के ऊपर जंगलों में भयानक आग लगी है. समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक बीती रात जंगल में आग भड़की है. इस आग से जंगल को काफी नुकसान पहुंचा है. 

बढ़ते तापमान, पतझड़ और तेज हवाओं की वजह से आग और भड़क रही है. वन विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्र में कुल 13 जगहों पर आगजनी की घटना सामने आई है. इनमें गढ़वाल में आठ और कुमाऊं में पांच मामले शामिल हैं.

ताजा आगजनी की घटना से गढ़वाल क्षेत्र की करीब 14 हेक्टेयर वन क्षेत्र प्रभावित होने की आशंका है. पिछले साल भी टिहरी जिले के जंगलों में भयानक आग लगी थी. तब आग बुझाने के लिए वायु सेना के हेलीकॉप्टरों की मदद ली गई थी.

Featured Video Of The Day
Pakistan Border इलाके के सभी Petrol Pump किए गए बंद | India Pakistan Tension BREAKING|Shehbaz Sharif