भोपाल, अहमदाबाद और अब उत्तराखंड... टिफिन में पिस्टल लेकर आया 9वीं का छात्र, गुरुजी को मारी गोली

गोली सीधे शिक्षक के दाएं कंधे के नीचे लगी और रीढ़ की हड्डी के पास अटक गई. एक निजी अस्पताल में तीन घंटे ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने गोली को शरीर से बाहर निकाला.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • उत्तराखंड के काशीपुर में एक निजी स्कूल के कक्षा नौ के छात्र ने शिक्षक पर तमंचा निकालकर फायरिंग की
  • छात्र ने दो दिन पहले शिक्षक द्वारा थप्पड़ मारने का बदला लेने के लिए लंच बॉक्स में पिस्टल छुपाई थी
  • गोली शिक्षक के दाएं कंधे के नीचे लगी और रीढ़ की हड्डी के पास अटक गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
देहरादून:

देश में एक के बाद एक स्कूली छात्रों के अपराध की घटनाएं सामने आ रही है. अहमदाबाद और मध्यप्रदेश के बाद अब उत्तराखंड से एक खौफनाक वारदात सामने आई है. उत्तराखंड के काशीपुर (ऊधम सिंह नगर) में एक निजी स्कूल में बुधवार को कक्षा‑9 के एक छात्र ने शिक्षक पर तमंचा निकालकर फायरिंग कर दी, जिससे शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के अनुसार दो दिन पहले शिक्षक ने छात्र को एक सवाल का गलत जवाब देने पर थप्पड़ मारा था और उसी थप्पड़ का बदला लेते हुए छात्र ने स्कूल से आते समय लंच बॉक्स में पिस्टल छुपा कर रख लिया था. जैसे ही कक्षा समाप्त हुई छात्र ने पीछे से कंधे के नीचे गोली मार दी. जिसमें शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल शिक्षक का नाम गगनदीप कोहली बताया जा रहा है. 

गोली सीधे शिक्षक के दाएं कंधे के नीचे लगी और रीढ़ की हड्डी के पास अटक गई. एक निजी अस्पताल में तीन घंटे ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने गोली को शरीर से बाहर निकाला. शिक्षक को आईसीयू में रखा गया है. डॉक्टरों के मुताबिक, अगली 72 घंटे काफी अहम होंगे. 

CCTV फूटेज और फोरेंसिक टीम ने चश्मदीद साक्ष्य जुटाए हैं. पुलिस ने छात्र को हिरासत में लेकर नाबालिग न्याय बोर्ड (Juvenile Justice Board) में पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है. इस मामले में पुलिस आरोपी छात्र के पिता से भी पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि घर में पिस्टल कैसे आई और छात्र ने इसे कैसे हासिल किया. 

ये भी पढ़ें-: मार नहीं डालना था...सीनियर को मारने वाले 8वीं के छात्र का हिला देने वाला इंस्टा चैट

Featured Video Of The Day
Archana Tiwari Missing Case: सबूत मिटाते-मिटाते Police के लिए कैसे सुराग छोड़ गई अर्चना! | MP News
Topics mentioned in this article