उत्तराखंड में सुरंग में 12 और शव मिले, बचाव अभियान में तेजी

Uttarakhand Glacier Burst: उत्तराखंड के तपोवन और रैंणी में 12 शव मिले, मरने वालों की संख्या 50 हुई, 154 अन्य अभी भी लापता

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
तपोवन में सुरंग में बचाव अभियान तेज गति से जारी है.
नई दिल्ली:

उत्तराखंड (Uttarakhand) में चमोली (Chamoli) जिले के आपदाग्रस्त क्षेत्र में चलाए जा रहे बचाव अभियान के आठवें दिन रविवार को टनल में 12 और शव मिले. बचाव कर्मियों ने सुरंग से शवों को बरामद किया. बचाव दल ने सुरंग में 75 मिलीमीटर व्यास का 12 मीटर लंबा छेद किया जिसके बाद वहां शव मिले. इसके साथ बाढ़ में मरने वालों की संख्या 50 हो गई है. इनमें से पांच शव 520 मेगावाट की एनटीपीसी की तपोवन-विष्णुगाड परियोजना की सुरंग से जबकि छह रैंणी गांव और एक रूद्रप्रयाग जिले से बरामद हुए हैं.

मौके का निरीक्षण कर बचाव और तलाश अभियान का जायजा ले रहीं चमोली की जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने लापता लोगों के शव बरामद होने पर बचाव दलों को इसी तरह तेजी से कार्य करने को कहा है. आपदाग्रस्त क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से सेना, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, राज्य आपदा प्रतिवादन बल और भारत तिब्बत सीमा पुलिस का संयुक्त बचाव अभियान जारी है.

तपोवन सुरंग में जहां पोकलैंड और जेसीबी मशीनें युद्धस्तर पर कार्य कर रही हैं तो वहीं नदी किनारे जिला प्रशासन के नेतृत्व में खोजबीन का कार्य गतिमान है. जिलाधिकारी स्वाति ने बताया कि रैंणी क्षेत्र में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम मलबे में लापता लोगों की तलाश कर रही है. उन्होंने कहा कि मौके पर एक हेलीकॉप्टर भी तैयार है जिससे अगर कोई व्यक्ति जीवित अवस्था में मिले तो उसे तत्काल मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई जा सके.

सात फरवरी को चमोली जिले की ऋषिगंगा घाटी में आई बाढ़ के बाद अब तक 50 शव बरामद हो चुके हैं जबकि 154 अन्य अभी भी लापता हैं.

रविवार को मिले शवों में से 11 की शिनाख्त हो गई है. इनमें टिहरी निवासी आलम सिंह, जितेंद्र धनाई, देहरादून के कालसी के अनिल, जम्मू—कश्मीर के जीतेंद्र कुमार, फरीदाबाद के शेषनाथ, कुशीनगर के सूरज ठाकुर, पंजाब के जुगल किशोर, हिमाचल प्रदेश के राकेश कपूर, चमोली के हरपाल सिंह, गोरखपुर के राजेंद्र सिंह और धनुर्धारी शामिल हैं.

बाढ़ के कारण 13.2 मेगावाट ऋषिगंगा जलविद्युत परियोजना पूरी तरह तबाह हो गई जबकि तपोवन विष्णुगाड को भारी क्षति पहुंची है.
(इनपुट भाषा से भी) 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla
Topics mentioned in this article