उत्तराखंड: दलित युवक को मंदिर में बनाया बंधक, कपड़े उतरवा कर जलती लकड़ियों से रात भर पीटा

अधिकारियों ने कहा कि आयुष को 10 जनवरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए उच्चतर स्वास्थ्य केंद्र स्थानांतरित कर दिया गया. आयुष ने अपनी शिकायत में कहा है कि हमलावर इसलिए नाराज थे कि दलित होने के बावजूद उसने मंदिर में प्रवेश किया.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
देहरादून:

उत्तरकाशी जिले के मोरी क्षेत्र के सालरा गांव में एक दलित युवक जब पूजा करने के लिए मंदिर में दाखिल हुआ, तो लोगों के एक समूह ने जलती लकड़ियों से उस पर कथित तौर पर हमला किया. पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना 9 जनवरी की है, जब बैनोल गांव निवासी 22 वर्षीय आयुष मंदिर गया था. पीड़ित द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार रात भर उच्च वर्ग के कुछ लोगों ने मंदिर में उसके साथ मारपीट की, उसे बांध दिया और जलती लकड़ियों से उसकी पिटाई की.

अधिकारियों ने कहा कि आयुष को 10 जनवरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए उच्चतर स्वास्थ्य केंद्र स्थानांतरित कर दिया गया. आयुष ने अपनी शिकायत में कहा है कि हमलावर इसलिए नाराज थे कि दलित होने के बावजूद उसने मंदिर में प्रवेश किया.

उत्तरकाशी के पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने बताया कि आयुष की शिकायत के आधार पर घटना के संबंध में पांच ग्रामीणों के खिलाफ अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि क्षेत्राधिकारी (ऑपरेशन) प्रशांत कुमार को मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में दलित युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिला, परिवार ने हत्या का लगाया आरोप

Advertisement

VIDEO : टॉयलेट सीट चोरी के आरोप में BJP नेता ने कथित तौर पर दलित युवक को पीटा, सिर मुंडवाया, फिर चेहरे पर पोती कालिख

Advertisement

UP के अमेठी में शौच के लिए गई दलित लड़की से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

Featured Video Of The Day
Saharanpur Clash: कुंडी गांव में सामुदायिक झड़प, राजपूत-दलित समुदाय के बीच हिंसक टकराव | UP News
Topics mentioned in this article