उत्तराखंड के CM धामी, गृह मंत्री अमित शाह से मिले, समान नागरिक संहिता के ड्राफ्ट बिल पर हुई चर्चा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को कहा था कि समान नागरिक संहिता का मसौदा तैयार करने के लिये बनाई गई समिति ने अपना कार्य पूरा कर लिया है और जल्द ही प्रदेश में इसे लागू किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
उत्तराखंड ड्राफ्टिंग कमेटी की अध्यक्ष रिटायर्ड जस्टिस रंजना देसाई भी बैठक में मौजूद थीं
नई दिल्‍ली:

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार देर रात गृह मंत्री अमित शाह से मिले. इस मुलाकात के दौरान समान नागरिक संहिता पर उत्तराखंड की समिति के ड्राफ्ट बिल पर भी चर्चा हुई. सूत्रों के मुताबिक, उत्तराखंड ड्राफ्टिंग कमेटी की अध्यक्ष रिटायर्ड जस्टिस रंजना देसाई भी बैठक में मौजूद थीं. समिति ने ड्राफ्ट बिल को अंतिम रूप दे दिया है. जल्द ही राज्य सरकार को सबमिट किया जाएगा. 

बता दें कि पिछले वर्ष विधानसभा चुनावों के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा था कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में दोबारा आई, तो प्रदेश में समान नागरिक संहिता लागू की जाएगी. राज्य सरकार ने कानून का मसौदा तैयार करने के लिये पिछले साल विशेषज्ञों की एक समिति गठित की थी. इससे पहले, उच्चतम न्यायालय की सेवानिवृत्त न्यायाधीश और कानून का मसौदा तैयार करने वाली समिति की अध्यक्ष रंजना प्रकाश देसाई ने दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की थी कि समान नागरिक संहिता का मसौदा तैयार है और उसे जल्द ही उत्तराखंड सरकार को सौंप दिया जाएगा.

उत्तराखंड सरकार ने पिछले साल मई में न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) देसाई की अध्यक्षता में विशेषज्ञों की एक समिति का गठन किया था. इस समिति का गठन उत्तराखंड के निवासियों के व्यक्तिगत दीवानी मामलों से जुड़े विभिन्न मौजूद कानूनों पर गौर करने और विवाह, तलाक, संपत्ति के अधिकार, उत्तराधिकार, विरासत, गोद लेने और रखरखाव जैसे विषयों पर मसौदा कानून या कानून तैयार करने या मौजूदा कानूनों में बदलाव का सुझाव देने के लिए किया गया था.

Advertisement

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलने का कार्यक्रम है. कल बतौर सीएम, धामी के पूरे हुए दो साल हो गए हैं. इस मौक़े पर सीएम धामी, पीएम मोदी का आशीर्वाद लेंगे. सीएम धामी इस दौरान समान नागरिक संहिता समेत उत्तराखंड की विकास योजनाओं को लेकर पीएम मोदी से चर्चा करेंगे. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- 

Featured Video Of The Day
Varanasi में पत्नी और तीन बच्चों की हत्या के बाद फरार पति का भी मिला शव, हत्या या आत्महत्या?