रुद्रप्रयाग: केदारघाटी में बादल फटने से तबाही, कई घर और गाड़ियां मलबे में दबे

केदारघाटी के एक गांव में शुक्रवार रात बादल फटने से कई घर और वाहन मलबे में दब गए हैं. सूचना मिलने पर रेसक्यू टीम मौके ले लिए रवाना हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • उत्तराखंड के रुमसी गांव में देर रात बादल फटने से कई घर और वाहन मलबे में दब गए हैं
  • रुद्रप्रयाग जिले में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण कई सड़क मार्ग बंद हो गए हैं और यातायात बाधित हुआ है
  • केदारनाथ धाम के पास गौरीकुण्ड के समीप पैदल मार्ग पहाड़ी दरकने से बंद हो गया है, इसे खोलने का कार्य जारी है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
रुद्रप्रयाग:

उत्तराखंड के कई इलाकों में लगातार हुई बारिश से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है.वहीं केदारघाटी के रुमसी गांव में शुक्रवार देर रात बादल फटने से तबाही मची है. रुमसी गांव के कई घर और वाहन मलबे में दब गए हैं. घटना की सूचना प्राप्त होते ही रेसक्यू टीम मौके ले लिए रवाना हो गई है. सामने आई तस्वीरों में कई घर, दुकानें, गाड़ी और बाइक मलबे में दबे नजर आ रहे हैं. भारी बारिश और भूस्खलन के कारण रुद्रप्रयाग में कई मार्ग अवरुद्ध भी हो गए हैं.

दूसरी और गौरीकुण्ड के समीप केदारनाथ धाम जाने वाले पैदल मार्ग पर पहाड़ी दरकने से पैदल मार्ग बाधित हो गया है. मार्ग को खोले जाने का तेजी से किया जा रहा है. यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने लोगों से मौसम विभाग की चेतावनी पर ध्यान देने और यात्रा से पहले सड़क मार्गों की स्थिति की जानकारी लेने की अपील की है. वहीं, स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि श्रद्धालुओं की संख्या में कमी से उनका व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है.

बता दें कि हाल ही में  मौसम विभाग ने उत्तराखंड के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत एवं उधमसिंह नगर जिलों के कुछ स्थानों पर भारी तथा कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश की संभावना व्यक्त करते हुए ‘ऑरेंज' अलर्ट जारी किया था. ‘ऑरेंज' अलर्ट के मद्देनजर देहरादून जिले के कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया गया था.

Featured Video Of The Day
Jhalawar School Collapse: झालावाड़ हादसे में दोनों बच्चे खोए, परिजनों का दुख सुन पसीज जाएगा दिल