VIDEO: सड़क पर मूंगफली खाते दिखे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सड़क पर मूंगफली छीलकर खाते नजर आए. उन्होंने वहां के लोगों से हालचाल पूछा और कुछ देर रुककर बातें की.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सड़क पर रुककर मूंगफली खायी.
उत्तराखंड:

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जनपद भ्रमण के दौरान फुरसत के पलों में बुधवार रात उधमसिंह नगर में मूंगफली खाते नजर आए. सीएम ने रुद्रपुर रोड स्थित अपने पुराने परिचित ठेले वालों से मुलाकात की और चिरंजीलाल मूंगफली वाले के ठेले पर रुककर मूंगफली ली.

साथ ही सीएम धामी ने अनमोल गजक वाले से गजक भी खरीदी. इस दौरान मुख्यमंत्री धामी सड़क पर ही मूंगफली छीलकर खाते नजर आए. उन्होंने वहां के लोगों से हालचाल पूछा और कुछ देर रुककर बातें की. सीएम के इस अपनेपन से रेड़ी ठेले वाले खुशी से फूले नहीं समा रहे थे.

सीएम पुष्कर सिंह धामी को यूं सड़क पर आम लोगों के बीच देख मौके पर मौजूद लोगों की भीड़ लग गई. मुख्यमंत्री ने भी लोगों से थोड़ा हंसी मजाक किया और फिर काफिले के साथ आगे निकल गए.

Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE