उत्तराखंड : पूर्णागिरि धाम मेला क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत

हादसे में 7 यात्री गंभीर रूप से घायल भी हो गए हैं. घायल यात्रियों को इलाज के लिए टनकपुर उप जिला अस्पताल में पहुंचाया गया है. यहां से 2 घायल यात्रियों को रेफर कर दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
चंपावत के सुप्रसिद्ध पूर्णागिरि धाम मेला क्षेत्र में नवरात्र के दूसरे दिन एक सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. (सांकेतिक फोटो)

चंपावत के सुप्रसिद्ध पूर्णागिरि धाम मेला क्षेत्र में नवरात्र के दूसरे दिन एक सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. मेला क्षेत्र में स्थापित बस स्टेशन पर ही मेले में सवारी ढोने वाली यात्री बस ने अनियंत्रित होकर तीर्थयात्रियों को कुचल दिया. हादसे में 3 तीर्थयात्रियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई. वहीं 2 तीर्थयात्रियों की इलाज के दौरान मौत हो गई.

हादसे में 7 यात्री गंभीर रूप से घायल भी हो गए हैं. घायल यात्रियों को इलाज के लिए टनकपुर उप जिला अस्पताल में पहुंचाया गया है. यहां से 2 घायल यात्रियों को रेफर कर दिया गया है. घटना में दो बच्चों के घायल होने की भी सूचना है. हादसे का शिकार हुए यात्री उत्तर प्रदेश के बहराइच एवं बदायूं के रहने वाले बताए जा रहे हैं. घटना आज सुबह की बताई जा रही है.

प्रत्यक्षदर्शी रामस्वरूप के अनुसार, वह लोग बस के इंतजार में खड़े थे कि अचानक बस ने नियंत्रण खोकर उन लोगों को कुचल दिया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी घटना पर रोष व्यक्त करते हुए हादसे के शिकार हुए तीर्थ यात्रियों को हर संभव मदद दिए जाने के निर्देश जारी किए हैं.

यह भी पढ़ें-
सुंदर पिचाई को Google कर्मचारियों ने लिखा Open Letter : जानें क्या है वजह और मांग
अमृतपाल सिंह पर खालिस्तान समर्थकों को ब्रिटेन में भारत कैसे दे रहा जवाब? 10 प्वाइंट्स

Featured Video Of The Day
UPSC Result 2024: Shakti Dubey ने किया UPSC Civil Services Exam टाॅप, मां-बाप ने बताई वजह
Topics mentioned in this article