उत्तराखंड: यमुनोत्री में 2 और श्रद्धालुओं की हार्ट अटैक से मौत, धाम की यात्रा शुरू होने से अब तक 18 गंवा चुके हैं जान 

उत्तराखंड के यमुनोत्री में पिछले महीने धाम की यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक कुल 18 श्रद्धालुओं की हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
यमुनोत्री धाम की यात्रा शुरू होने के बाद से 18 श्रद्धालुओं की हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है. (प्रतीकात्‍मक)
उत्तरकाशी :

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में प्रसिद्ध यमुनोत्री धाम के दर्शन करने आए दो और तीर्थयात्रियों की हार्ट अटैक से मौत हो गई. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. बड़कोट थाना प्रभारी गजेंद्र बहुगुणा ने कहा कि राजस्थान के चूरू जिले के बनथनाऊ गांव निवासी सत्यनारायण (55) को जानकीचट्टी के अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां सांस लेने में परेशानी के कारण उनकी मौत हो गई.  

साथ ही उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के हिनौत गांव निवासी शेषनाथ (77) की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था., जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

पिछले महीने धाम की यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक कुल 18 श्रद्धालुओं की हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है. 

बता दें कि पिछले महीने अक्षय तृतीया के अवसर पर यमुनोत्री और गंगोत्री में मंदिर के कपाट खोले गए थे. वहीं दो अन्‍य धाम केदारनाथ के कपाट 25 अप्रैल और बदरीनाथ के कपाट 27 अप्रैल को खोले गए थे. 

ये भी पढ़ें:

* साल 2023 का समर वैकेशन सबसे साफ सुथरे हिल स्टेशन पर गुजारिए, यहां जानिए उनके नाम
* यात्रा संचालकों ने चारधाम यात्रा मार्ग पर बाहरी राज्य से आने वाले वाहनों पर रोक लगाने की मांग की
* उत्तराखंड के वित्त मंत्री और स्थानीय युवक की बीच जमकर हुई मारपीट, VIDEO हुआ वायरल

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Ceasefire: PM आवास पर सेना प्रमुखों और NSA के साथ अहम बैठक जारी | Breaking News
Topics mentioned in this article