अंकल को डेटिंग साइट वाला इश्क पड़ा भारी, बंधक बनाकर किया गया ये काम

पुलिस को आरोपियों ने बताया कि उनके गिरोह में कई महिलाएं है. जो फोन पर लड़कों से बात करके उन्हें प्रेम जाल में फंसा लेती हैं. उसके बाद मिलने के लिए झांसी बुलाकर उनका अपहरण कर लेते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
महिला ने पीड़ित को यकीन दिलाया की वो उससे प्यार करती है और मिलना चाहती है.
ललितपुर:

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में पुलिस ने हनीट्रैप गैंग चला रही महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इस गैंग की चपेट से एक व्यक्ति को सकुशल छुड़वाया है. दरअसल एक व्यक्ति को हनीट्रैप के जाल में फंसा गया. एक महिला से फोन पर बातचीत करते हुए पीड़ित को उससे प्यार हो गया. महिला ने भी पीड़ित को यकीन दिलाया की वो उससे प्यार करती है. पीड़ित महिला से मिलने के लिए झांसी पहुंच गया. लेकिन उसके बाद जो उसके साथ हुआ, शायद ही उसने इसकी कल्पना की होगी.

बंधक बना की मारपीट

महिला ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़ित को एक घर मे बंधक बना लिया और दो दिनों तक उसके साथ मारपीट करते रहे. तीसरे दिन उसके परिजनों से तीन लाख की फिरौती मांगी. परिवार वालों ने तुरंत पुलिस से मदद मांगी. पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपियों को पकड़ लिया. 

ललितपुर पुलिस को एक युवक ने तहरीर देकर बताया कि उसके पिता लल्लू चौबे तीन दिन से लापता है और अपहरण कर लिया गया है. फोन पर उनसे 3 लाख रुपये की फिरौती मांगी जा रही है. पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया और चार टीमें लगा दी. 

Advertisement

इस तरह से पकड़े गए आरोपी

ललितपुर पुलिस का एक सिपाही बेटा बनकर जब फिरौती की रकम देने पहुंचा तो पैसे देने से पहले उसने कहा कि वो अपने पिता को देखना चाहता है. फिर पैसे देगा. आरोपी फिरौती लेकर युवक को अपने साथ उस स्थान पर ले गए जहां हनीट्रैप में फंसे व्यक्ति को बंधक बनाया गया था. पुलिस की रणनीति यही सफल हुई और चारो तरफ से पीछा कर रही पुलिस घर में घुस गई. मौके से एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. 

Advertisement

पुलिस ने मौके से झांसी निवासी 35 बर्षीय एक महिला किरन उर्फ क्रांति, झांसी के गुरसराय निवासी 30 बर्षीय अखिलेश अहिरवार और ललितपुर के थाना जखोरा अंतर्गत छिपाई निवासी 27 बर्षीय सतेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके गिरोह में कई महिलाएं है. ये महिलाएं फोन पर बात करते हुए लड़कों को प्रेम जाल में फंसा लेती हैं. उसके बाद महिला से मिलने के लिए झांसी बुलाकर उनका अपहरण किया जाता है. फिर उनके परिजनों से फिरौती लेते हैं. एसपी मुहम्मद मुश्ताक ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं हनीट्रेप गैंग के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए टीमें लगाई गई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- बालकनी में उगाए बगीचे का फोटो डाला और मियां-बीवी हो गए गिरफ्तार, जानें हुआ क्या

Featured Video Of The Day
Donald Trump के Cabinet में US Intelligence Chief का पद हासिल करने वाली Tulsi Gabbard कौन हैं जानें