उत्तर प्रदेश : सब्जी विक्रेता ने टमाटर की हिफाजत के लिए तैनात किए बाउंसर

चर्चा का विषय बने इस घटनाक्रम को अंजाम देने वाले सब्जी विक्रेता अजय फौजी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हैं.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
वाराणसी:

बाजार में टमाटर के चढ़ते भाव को लेकर हो रही तरह-तरह की चर्चाओं के बीच वाराणसी के लंका इलाके में एक सब्जी विक्रेता ने अपने यहां टमाटर के स्टॉक की सुरक्षा के लिए दो बाउंसर तैनात किए हैं. क्षेत्र में चर्चा का विषय बने इस घटनाक्रम को अंजाम देने वाले सब्जी विक्रेता अजय फौजी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हैं. पिछले हफ्ते उन्होंने पार्टी मुखिया अखिलेश यादव के जन्मदिन पर टमाटर के आकार का केक काटा था और लोगों के बीच टमाटर बांटे थे.

अनोखे से लगने वाले अपने इस कदम के बारे में फौजी ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया, 'बाउंसर इसलिए लगाए हैं कि टमाटर की महंगाई तो आप देख ही रहे हैं. टमाटर के लिए मारपीट, लूट हो रही है. कई जगह ऐसी घटनाएं हुई हैं. हमने टमाटर मंगाया हुआ है यहां पर मारपीट ना हो इसलिए हमने बाउंसर लगाए हैं.' उन्होंने कहा, 'टमाटर की ऊंची कीमत के कारण, मुझे टमाटर खरीदते समय लोगों के बीच तीखी नोकझोंक की खबरें मिल रही थीं. हमारी दुकान पर आने वाले लोगों ने भी ऐसा करने की कोशिश की. जब मैंने महसूस किया कि अब बहुत हो चुका तब मैंने अपनी दुकान पर बाउंसर तैनात करने का फैसला किया.'

फौजी ने बताया कि इस महीने की शुरुआत में उन्होंने अपनी दुकान पर सामान्य कपड़ों में बाउंसर तैनात किए थे लेकिन जब टमाटर खरीदने आए ग्राहकों ने ज्यादा मोल भाव की कोशिश की तो उन्होंने वर्दीधारी बाउंसर तैनात कर दिए.इन दिनों 140 से 160 रुपए प्रति किलो टमाटर बेच रहे फौजी ने बताया कि दुकान पर तैनात दोनों बाउंसर सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक ड्यूटी पर रहते हैं.

हालांकि, उन्होंने बाउंसरों को किए गए भुगतान के बारे में ब्योरा देने से इनकार करते हुए कहा, 'कोई भी एजेंसी बाउंसर मुफ्त में उपलब्ध नहीं कराएगी.'फौजी ने कहा, 'जब तक मेरे पास टमाटर का स्टॉक रहेगा तब तक मैं अपनी दुकान पर बाउंसर तैनात रखूंगा.'इस सवाल पर कि बाउंसर तैनात होने के बाद क्या ग्राहक दुकान पर आने से हिचकते नहीं हैं, फौजी ने कहा 'लोग दुकान पर आते हैं, कीमत के बारे में पूछते हैं. बाउंसरों को पैसे देते हैं और उनसे सामान ले लेते हैं. कुछ लोग बाउंसर को देखने की जिज्ञासा के साथ भी दुकान पर आते हैं, क्योंकि किसी सब्जी की दुकान पर बाउंसर तैनात होना उनके लिए अनोखी बात होती है.'

इस बीच, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने फौजी से संबंधित एक वीडियो क्लिप साझा करते हुये ट्वीट किया, 'भाजपा टमाटर को 'जेड प्लस' सुरक्षा दे.'इससे पहले, गत एक जुलाई को अखिलेश यादव के जन्मदिन के मौके पर फौजी और अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं ने टमाटर के आकार का केक काटकर और इसकी बढ़ती कीमत को देखते हुए लोगों के बीच टमाटर बांटे थे.

ये भी पढ़ें- 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Parliament Winter Session 2025: Vande Matram पर क्यों हो रही चर्चा, Rajnath Singh ने बताया
Topics mentioned in this article