आस्था के आगे सर्दी का सितम भी फेल... जिन्हें ज्यादा ठंड लग रही हो, उन्हें ये वीडियो देखना चाहिए

काशी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा के बर्फीले पानी में डुबकी लगाते एक बुजुर्ग दंपती ने साबित कर दिया कि आस्था के आगे मौसम भी हार मान जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

पूरा उत्तर भारत इस वक्त सर्दी के आगोश में है. हाड़ कंपाने वाली ठंड में जहां लोगों को पानी का नाम सुनते ही कंपकंपी छूट रही है, लोग पानी में हाथ डालने से भी बच रहे हैं, वहीं गुरुवार को काशी में आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला. दशाश्वमेध घाट पर एक बुजुर्ग दंपती गंगा के बर्फीले पानी में डुबकी लगाते नजर आए. उनके चेहरे पर ठंड का असर नहीं, बल्कि श्रद्धा की चमक दिख रही थी. 

गुरुवार सुबह काशी गलन भरी सर्दी में घिरी रही. पछुआ हवाओं के कारण गलन का असर बढ़ा है. मौसम विभाग के मुताबिक, न्यूनतम तापमान करीब  10 डिग्री रहा. अधिकतम तापमान भी सामान्य से 4.1 डिग्री कम होकर 18.5 दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक ठंड और कोहरे का अलर्ट जारी किया है. 

सर्दी के इस सितम के बावजूद काशी में श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं है. दशाश्वमेध घाट पर सुबह से ही गंगा किनारे घूमने वालों की भीड़ रही. अधिकतर लोग नावों में बैठकर गंगा का नजारा देखते रहे. ठंड में गंगा के बर्फीले पानी में नहाने की हिम्मत नहीं हुई तो श्रद्धा भरे हाथों से सिर्फ आचमन लेकर ही काम चला लिया. 

इसी बीच ऐसा नजारा दिखा, जिसने साबित कर दिया कि आस्था के आगे मौसम भी हार मान जाता है. दशाश्वमेध घाट पर एक बुजुर्ग दंपती गंगा में डुबकी लगाते नजर आए. बुजुर्गों के चेहरे पर न कोई शिकन थी और न ही ठिठुरन का डर, उनके लिए गंगा का बर्फीला पानी भी शीतल लग रहा था. 

काशी में इन भक्तों ने साबित कर दिया कि मन में समर्पण हो तो कैसी भी ठंड आस्था की राह नहीं रोक सकती. सर्दी में लिपटी गंगा की लहरें और घाटों पर गूंजता हर-हर महादेव का उद्घोष इस कड़ाके की सर्दी में भी नई ऊर्जा का संचार करता नजर आ रहा है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bangladesh Violence: क्या रहमान छीनेंगे यूनुस की कुर्सी? ! Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article