भारी हथियार से सिर पर वार, ट्रिपल मर्डर से दहला जौनपुर, विवाद में हत्‍या की आशंका

उत्तर प्रदेश के जौनपुर से एक खौफनाक वारदात सामने आई है. एक वर्कशाप के मालिक, उसके भाई और पिता का शव दुकान के अंदर मिलने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि तीनों पर किसी भारी हथियार से हमला किया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस ने मामले की जांच के लिए आठ टीमों का गठन किया है.
जौनपुर:

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में पिता और दो बेटों की हत्या से सनसनी फैल गई है. तीनों के सिर पर गहरी चोट के निशान मिले हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. ये खौफनाक मामला जफराबाद थाना क्षेत्र का है. घटना की जानकारी देते हुए एसपी जौनपुर ने बताया कि थाना जफराबाद अन्तर्गत नेवादा बाईपास के पास स्थित लालजी वेल्डिंग वर्कशाप पर वर्कशॉप के मालिक गुडु कुमार, उनके भाई यादवीर और पिता लालजी के शव मिलने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शवों को कब्जे में ले लिया.

माना जा रहा है कि भारी हथियार से सिर पर वार किया गया था. जिसके कारण इनकी मौत हो गई. इस मामले की जांच के लिए 8 पुलिस टीमों का गठन किया गया है. मौके से चार मोबाइल फोन और हथौड़े जैसा सामान बरामद हुआ है. पुलिस ने जब पीड़ित परिवार से बात की तो उन्होंने बताया कि कुछ लोगों से इनका विवाद चल रहा था. पुलिस ने परिवार का बयान दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है. पुलिस के अनुसार वो सभी एंगल से जांच कर रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा और आरोपी सलाखों के पीछे होंगे.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon: Bengal में ED के खिलाफ FIR दर्ज | Mamata Banerjee |ED Raid