ऊपर से फूलों की बारिश, नीचे पैरों में मालिश.... देखें कांवड़ियों की यूपी में कैसे हो रही है सेवा

बाबा भोले की नगरी वाराणसी में भी सुबह से ही भक्तगण मंदिरों में जुटने लगे. शिवरात्रि के मौके पर भगवान विश्वनाथ का विशेष श्रृंगार किया गया है. मंगला आरती के बाद बारी-बारी से कांवड़ियों ने बाबा का जलाभिषेक किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हर-हर महादेव....सावन की शिवरात्रि आज,
हापुड़:

देश भर में आज शिव मंदिरों में कांवड़ियों के आने का सिलसिला जारी है. शिव मंदिरों में कांवड़िएं भगवान शिव का जलाभिषेक कर रहे हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक वीडियो सामने आया है. जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस कांवड़ियों की मदद करते हुए नजर आ रही है. वीडियो में थाना प्रभारी रास्ते से गुजरने वाले एक शिवभक्त को मरहम लगाते हुए नजर आए. कल भी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया था. जिसमें  मेरठ में DM और SSP कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाते हुए नजर आए थे.

मंदिरों में खासा रौनक

आज शिवरात्रि के खास मौके पर मंदिरों को सजाया गया है. मंदिरों के बाहर और अंदर किसी भी कांवड़िए को परेशानी न हो, इसलिए मंदिर प्रशासन द्वारा उचित व्यवस्था की गई थी. शिवरात्रि पर कांवड़िए हरिद्वार से लाया पवित्र गंगा जल भगवान शिव को अर्पण कर रहे हैं.

हरियाणा के रेवाड़ी में सुबह से ही शिव भक्तों द्वारा शिवालयों में जलाभिषेक करने की होड़ शिवभक्तों में दिखी. चारों ओर हर हर महादेव के जयकारों का उद्घोष सुनाई दे रहा था. वहीं दूसरी ओर शहर के मुख्य शिवालयों में कांवड़ियों ने हरिद्वार से लाई गई पवित्र कांवड़ अर्पित करने के साथ पवित्र गंगाजल ऒर पंचामृत के साथ भगवान शिव का पूजन अर्चन कर रहे थे.

बाबा भोले की नगरी वाराणसी में भी सुबह से ही मंदिरों में भक्तगण मंदिरों में जुटने लगे. शिवरात्रि के मौके पर भगवान विश्वनाथ का विशेष श्रृंगार किया गया है. मंगला आरती के बाद बारी-बारी से कांवड़ियों ने बाबा का जलाभिषेक किया. प्रशासन की ओर से कांवड़ियों के लिए खास व्यवस्था की गई है. व्यवस्थाओं की तारीफ पटना से वाराणसी पहुंचे एक शिव भक्त ने भी की. प्रसन्न भक्त ने बताया कि शविरात्रि के खास मौके वाराणासी आए हैं. यहां के बारे में काफी सुना है. आज भीड़ है लेकिन, बाबा का दर्शन ठीक तरह से कर लिया.

यहां लोग कतारबद्ध भोले बाबा पर जल चढ़ाने की प्रतिक्षा में डटे दिखे. एक महिला श्रद्धालु ने बताया कि 3 घंटे से लाइन में लगे हैं. लेकिन जल चढ़ाकर ही घर लौटेंगे. उन्होंने कहा कि बाबा विश्वनाथ सबकी मनोकामना पूर्ण करें. आज की शिवरात्रि काफी खास है. मंगल संयोग बन रहा है आज सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है, जिसमें की गई पूजा विशेष लाभ पहुंचाती है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-  चिड़िया ने कहा भाग जाओ... वायनाड में बिल्कुल सच हो गई बच्ची की स्कूल में लिखी कहानी

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War News: रूस का यूक्रेन पर करारा प्रहार! पहली बार दागी ICBM