UP: शख्स ने पत्नी और ससुराल वालों के खिलाफ दर्ज कराई FIR, पाकिस्तान की जीत पर मनाया था जश्न

रामपुर के अजीम नगर निवासी शिकायतकर्ता ईशान मियां ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी राबिया शम्सी और उनके ससुराल के लोगों ने टी20 विश्व कप मैच में पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाते हुए पटाखे फोड़े और व्हाट्सएप स्टेटस डाला.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्राथमिकी IPC की धारा 153-ए और IT Act की धारा 67 के तहत दर्ज की गई है. (फाइल फोटो)
रामपुर:

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रामपुर (Rampur) जिले में एक शख्स ने अपनी ही पत्नी और ससुराल वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है और आरोप लगाया है कि 24 अक्टूबर को हुए टी20 विश्व कप मैच (T20 World Cup Match) में भारत पर पाकिस्तान की जीत के बाद कथित रूप से जश्न मना रही थी. रामपुर पुलिस ने इस प्राथमिकी की पुष्टि की है.

पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने कहा, "एक व्यक्ति द्वारा की गई शिकायत के आधार पर भारतीय क्रिकेट टीम का मजाक उड़ाने का मामला हमारे संज्ञान में आने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई है."

''फिर से किताब पढ़ें,'' जिन्ना विवाद पर अखिलेश की सलाह; ''भारत या पाक की?'' भाजपा ने पूछा

रामपुर के अजीम नगर निवासी शिकायतकर्ता ईशान मियां ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी राबिया शम्सी और उनके ससुराल के लोगों ने टी20 विश्व कप मैच में पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाते हुए पटाखे फोड़े और व्हाट्सएप स्टेटस डाला.

प्राथमिकी रामपुर जिले के गंज पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 153-ए और सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम, 2008 की धारा 67 के तहत दर्ज की गई है.

जिन्ना के 'जिन्न' पर फिर क्यों लौटे अखिलेश यादव? समझें इसके मायने और सियासी गणित

प्राथमिकी में लिखा है, "शादी के तुरंत बाद ही पति-पत्नी अलग रहने लगे. पत्नी अपने मायके के परिजनों के साथ रहती है और उसने पति के खिलाफ दहेज का मामला दर्ज करा रखा है." पुलिस मामले की जांच कर रही है.
 

वीडियो: क्या कारगर साबित होगा महिलाओं को 40 फीसद टिकट देने का वादा?

Featured Video Of The Day
Lawrence Bishnoi Gang का सबसे बड़ा राज बेनकाब, पकड़ा गया Lady Don का सबसे बड़ा गुर्गा! | NDTV India