उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल के ट्रैक्टर से टकराने से एक कांवड़ यात्री की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए. यह घटना असमौली थाना क्षेत्र में हुई जब शनिवार को गंगाजल लेने हरिद्वार जा रहे कांवड़ियों के एक समूह ने उरहा जाने वाली एक संकरी सड़क पर ओवरटेक करने की कोशिश की और सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर से टकरा गया.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेश कुमार श्रीवास्तव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार जा रहे कुछ कांवड़ यात्री असमौली थाना क्षेत्र में उरहा जाने वाले रास्ते पर एक संकरे रास्ते पर ओवरटेक करने की कोशिश में एक ट्रैक्टर से टकरा गए."
रुड़की में दो पक्षों में पथराव
रुड़की के मंगलौर कोतवाली इलाके के मोहल्ला किला में दो पक्षों के बीच मामूली कहासुनी ने अचानक बड़ा रूप ले लिया और देखते ही देखते दोनों ओर से जमकर पथराव शुरू हो गया. इलाके में अफरा-तफरी मच गई और तनाव की स्थिति बन गई. पथराव में कई घरों और दुकानों के शीशे टूट गए और सड़क पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर भारी फोर्स के साथ पहुंची और हालात को काबू में करने की कोशिश की. पुलिस ने दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन उपद्रवियों को चिन्हित कर लिया है. इलाके में फिलहाल तनाव का माहौल है, लेकिन पुलिस लगातार गश्त कर रही है और स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही चिन्हित उपद्रवियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी और किसी को भी शांति भंग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी.
गुरुग्राम: नशे के आदी बेटे ने 20 रुपये देने से इनकार करने पर मां की हत्या की
हरियाणा के गुरुग्राम में नशे के आदी एक शख्स ने 20 रुपये ना देने पर अपनी 56 वर्षीय मां की कथित रूप से कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार को नूंह जिले के जयसिंहपुर गांव में हुई. उन्होंने बताया कि अपनी मां की हत्या करने के बाद जमशेद पूरी रात उसी घर में सोया. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस के मुताबिक, बीती रात जमशेद ने अपनी मां रजिया से 20 रुपये मांगे, लेकिन उसने पैसे देने से इनकार कर दिया. इससे गुस्सा होकर उसने अपनी मां पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि जमशेद नशे का आदी है और लंबे समय से गांजे और अफीम का सेवन कर रहा है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस ने बताया कि रजिया के पति मुबारक की चार महीने पहले ही मौत हो गई थी.
रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर दीवार का 30 मीटर हिस्सा गिरा
रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर दीवार का 30 मीटर हिस्सा गिर गया. हादसा एयरपोर्ट के दक्षिण तरफ हुआ. रांची एयरपोर्ट के अधिकारियों के अनुसार, पिछले एक महीने से हो रही भारी बारिश के कारण बिरसा मुंडा एयरपोर्ट की दक्षिणी दिशा में लगभग 30 मीटर की परिधि दीवार आज गिर गई. स्थिति का तुरंत आकलन किया गया और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्कालीक कदम उठाए गए. CISF के अतिरिक्त जवानों की तैनाती कर सुरक्षा को और मजबूत किया गया है. एहतियाती कदम के तहत प्रभावित हिस्से को अस्थायी रूप से बंद कर बैरिकेडिंग की गई है. दीवार के पुनर्निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. हवाई अड्डा संचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. सभी सेवाएं सामान्य रूप से जारी हैं. यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है. एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार, वो हर परिस्थिति में संचालन की बेहतर बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है.
मंडी आपदा प्रभावित क्षेत्र पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
दिल्ली से आई केंद्रीय टीम ने मंडी के सराज विधानसभा क्षेत्र के आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा किया. यहां स्थानीय लोगों ने उन्हें त्रासदी से हुए नुकसान के बारे में अवगत कराया. आपदा से नुकसान के मूल्यांकन के क्रम में नेता प्रतिपक्ष और केंद्रीय टीम सबसे पहले बगस्याड़ पहुंची. इसके बाद थुनाग, देजी गांव, लम्बा थाच, पांडव शिला, जंजैहली का दौरा किया. इसके बाद टीम के साथ बैठकर उन्होंने विस्तार से नुकसान के बारे में बताया. इससे केंद्रीय टीम को व्यापक पैमाने पर त्रासदी और उसके बाद की परिस्थितियों का अंदाजा हो सके. उन्होंने कहा कि इस आपदा की वजह से सिर्फ सराज विधानसभा क्षेत्र में ही 1000 करोड रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है. वर्तमान में बिजली आपूर्ति, पेयजल आपूर्ति और सड़कों की बहाली का काम अस्थाई तौर पर ही हो पाया है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इसी तरह नाचन, धर्मपुर और करसोग विधानसभा क्षेत्र में भी भारी नुकसान हुआ है. इन क्षेत्रों में आपदा राहत के साथ-साथ पुनर्वासन की ठोस योजना बनाने की आवश्यकता है. उन्होंने टीम से अनुरोध किया कि इन क्षेत्रों के पुनर्वासन के लिए क्षेत्र विशेष पुनर्वासन योजना बनाने के साथ ही इन क्षेत्रों में बार-बार आपदा क्यों आ रही है इसके लिए भी गहन शोध और अध्ययन किया जाए.
लाखों की हीरोइन के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार
देहरादून की सहसपुर कोतवाली पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. इसके कब्जे से भारी मात्रा में हीरोइन बरामद हुई है. बरामद हीरोइन की कीमत साढ़े 13 लाख रुपये बताई जा रही है. कोतवाली पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान धर्मावाला क्षेत्र आसन पुल के पास से नशा तस्कर को गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से भारी मात्रा में 44 ग्राम अवैध हीरोइन बरामद हुई है. पकड़ा गया नशा तस्कर प्रवेश कुमार उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में बालाजीपुरम का रहने वाला है. पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए नशा तस्कर प्रवेश कुमार ने बताया कि वो इस हीरोइन को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले की महादेव सिंह कॉलोनी दिल्ली रोड के रहने वाले जीतू उर्फ जानी से खरीद कर लाया है. पुलिस ने पकड़े गए नशा तस्कर प्रवेश के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को सलाखों के पीछे भेज दिया जबकि मामले में वांछित अभियुक्त जीतू उर्फ जानी की तलाश में पुलिस जुट चुकी है.
बस में छाता खोलकर बैठे यात्री!
बारिश में एसटी बस की छत से टपकते पानी का वीडियो वायरल है. महाराष्ट्र के लातूर में अहमदपुर-अंबाजोगाई यात्रा के दौरान एक यात्री द्वारा रिकॉर्ड किया गया ये एक वीडियो वायरल हो रहा है. अंबाजोगाई डिपो की बस अहमदपुर की ओर जा रही थी, तभी बारिश के कारण बस की छत से पानी टपकने लगा और यात्रियों को बस के अंदर जाते ही छाता खोलकर बैठना पड़ा.
विधायक फंस गए लिफ्ट में
महाराष्ट्र के भाजपा नेता प्रवीण दरेकर, विधायक स्नेहा दुबे और विधायक राजन नाइक वसई पश्चिम स्थित “कौल हेरिटेज सिटी” में आयोजित एक कार्यक्रम में जाते समय, लिफ्ट में तकनीकी खराबी के कारण सभी सात से आठ मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे. लिफ्ट से कोई संपर्क न होने के कारण कुछ देर के लिए भय का माहौल बन गया. हालांकि, तुरंत मदद बुलाई गई और लिफ्ट के दरवाजे को तोड़कर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया. यह घटना सहकारी आवास समिति भवनों के लिए स्व-पुनर्विकास मार्गदर्शन शिविर के कार्यक्रम से पहले हुई. इस घटना ने आयोजन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था और भवन के तकनीकी रखरखाव पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
ढाबे में घुसकर स्कार्पियो ने युवक को मारी टक्कर, वीडियो वायरल
लखनऊ के एक ढाबे में घुसकर बेकाबू स्कोर्पियो ने युवक को टक्कर मार दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया वायरल है. मामला देर रात का है, जहां एक गाड़ी बेकाबू होकर ढाबे के किचन तक घुस गयी, जिससे ढाबे में बैठे लोग सकते में आ गए. बेकाबू स्कार्पियो की चपेट में आया एक युवक घायल हो गया. मौके पर पहुंच पुलिस ने स्कार्पियो को बरामद किया. स्कार्पियो चला रहा युवक नशे में धुत्त था. एक्सीडेंट से थोड़ी देर पहले उसने इसी ढाबे पर शराब गटकी थी.
रिश्वत लेने के आरोप में बुरे फंसे BMC के दो अधिकारी!
ACB ने रिश्वत लेने के आरोप में बीएमसी के दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया है. बीएमसी सूत्रों की माने तो, पहले मामले में, BMC के M-East वॉर्ड के अकाउंट्स विभाग में कार्यरत अधिकारी हरिकृष्ण अडिमूलम को गिरफ्तार किया गया.
वहीं, हरिकृष्ण अडिमूलम और उनके साथ एक जूनियर इंजीनियर पर आरोप है कि उन्होंने एक सिविल कांट्रैक्टर से ₹20,000 की रिश्वत ली थी. यह रिश्वत एक निर्माण कार्य में कार्रवाई न करने के बदले में मांगी गई थी.
ACB ने शिकायत मिलने के बाद जाल बिछाया और हरिकृष्ण अडिमूलम को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, इस मामले में शामिल जूनियर इंजीनियर अभी भी फरार है और उसकी तलाश जारी है.
दूसरे मामले में, BMC के राजस्व विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी दयानंद चव्हाण को गिरफ्तार किया गया है.
दयानंद चव्हाण ने एक फ्लैट खरीदार से ₹50,000 की रिश्वत मांगी थी, जो सोसायटी के शेयर सर्टिफिकेट जारी करने के एवज में ली जा रही थी.
ACB ने इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए 15 जुलाई को जांच शुरू की और 18 जुलाई को दयानंद चव्हाण को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
दोनों अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए गए हैं और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.
जोरदार आवाज़ के साथ दिल्ली-कोलकाता NH 19 सड़क पर बना गोला
झारखंड बंगाल बॉर्डर चेकपस्ट के पास अचानक कोलकत्ता दिल्ली को जोड़ने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 19 में जोरदार आवाज़ के सड़क के बीचोंबीच 25 फिट गहरा और 8 फिट चौड़ा गोला बन गया, जिससे वाहनों की आवाजाही एक साइड पूरी तरह बाधित हो गई.पुलिस ने तत्काल करवाई करते हुए गड्ढे के पास बैरेकेडिंग कर दी है और ट्रैफ़िक पुलिस की तैनाती कर दी है.
मनखुर्द में पालतू कुत्ते के हमले का मामला, मासूम बच्चा घायल – आरोपी पर केस दर्ज
मनखुर्द स्थित पीएमजीपी म्हाडा कॉलोनी में एक पालतू कुत्ते के हमले में एक मासूम बच्चा घायल हो गया. यह घटना 17 जुलाई की रात करीब 10 बजे बिल्डिंग नंबर 91A के सामने हुई, जब बच्चा एक खड़ी रिक्शा में खेल रहा था. पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी मोहम्मद सोहैल हसन खान (43 वर्ष), जो एयर कंडीशनर मरम्मत का काम करता है और बिल्डिंग नंबर 91A, रूम नंबर 306 का निवासी है, ने जानबूझकर अपने भूरे रंग के पालतू कुत्ते को छोड़ा. कुत्ता नियंत्रण में नहीं था और उसने सीधे बच्चे पर हमला करते हुए उसकी ठुड्डी पर काट लिया. इससे बच्चे को चोटें आईं. इस घटना की शिकायत बच्चे के पिता ने दी, जो पास की बिल्डिंग नंबर 91B के रूम नंबर 305 में रहते हैं. शिकायत के आधार पर मनखुर्द पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. मामला 18 जुलाई को तड़के 3:28 बजे दर्ज किया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कांवड़ियों का मुस्लिम समुदाय ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया
श्रवण मास के दूसरे सोमवार की पूर्व संध्या पर संगम नगरी प्रयागराज में आपसी सौहार्द की मिसाल देखने को मिली है. यहां शिवालयों में जलाभिषेक के लिए जा रहे कांवड़ियों का मुस्लिम समुदाय ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया है. मुस्लिम नव युवकों के साथ नकाब पोस मुस्लिम महिलाओं ने भी कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा किया. दारागंज से काशी विश्वनाथ के लिए रवाना हो रहे कांवड़िए जहां बोल बम और हर हर महादेव के नारों के साथ आगे बढ़ रहे थे तो वहीं मुस्लिम समुदाय ने कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करके माहौल को सद्भाव पूर्वक बना दिया. कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करने वाली निगहत खान ने कहा कि हमारा देश सबको मिलजुलकर रहने का संदेश देता है. हम गंगा जमुनी तहजीब को मानने वाले हैं, अपनी परम्परा और आपसी सौहार्द बढ़ाने के उद्देश्य से आज कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा किया है, कांवड़ियों को ठंडा पानी और खाने की सामग्री भी उपलब्ध कराई गई है. मुस्लिम युवक तनवीर ने कहा कि देश में आपसी भाईचारा बढ़ाने और नफ़रत की खाई को मिटाने के लिए कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर संदेश दिया गया है. तनवीर ने कहा कि वह पहले भी सावन माह में कांवड़ियों की सेवा कर चुके हैं, वह अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को समझते हुए हर साल कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करके उनका स्वागत सत्कार करते हैं.
धर्म परिवर्तन मामले में आरोपी रहमान क़ुरैशी के माता पिता का दावा
धर्म परिवर्तन मामले में आरोपी रहमान क़ुरैशी के माता-पिता बोले कि हमारा बेटा निर्दोष है. रहमान नौकरी करता था, उसे गलत फसाया जा रहा है. पुलिस अचानक से आई और बदमाशों की तरह उठाकर ले गई. हमारे बेटे ने कोई गलत काम नहीं किया है. उसे फसाया जा रहा है.
नहीं लौटाए पैसे तो 32,200 का लहंगा फाड़ दिया!
कल्याण के एक मशहूर शोरूम से कुछ दिन पहले एक युवती ने 32,200 रुपये में लहंगा खरीदा था, फिर शनिवार(कल) शाम 6 पैसे वापस मांगे ये कहते हुए की नहीं चाहिये. लहंगे की जगह कोई और कपड़ा खरीदने के लिये दुकानदार ने कहा और पैसे वापस करने से इनकार कर दिया. दुकानदार के मना करने पर लडकी के मंगेतर सुमित सयानी ने चाकू निकालकर लहंगे को फाड़ दिया
सदन में रमी खेलते देखे गए कृषि मंत्री को भेजा कीटनाशक
महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे का विधानसभा भवन में रमी खेलने का वीडियो वायरल होने के बाद, नाराज किसानों से जुड़े दल स्वाभिमानी शेतकरी संगठन ने डाक द्वारा कोकाटे को कीटनाशक भेजा.
विधान भवन में हुई झड़प मामले में एक और FIR दर्ज
विधान भवन में हुई झड़प मामले के एक और FIR दर्ज की गई है. मामले में रोहित पवार के खिलाफ यह एफआईआर दर्ज की गई है. जिसमें सरकार काम में बाधा डालने की धारा लगाई गई है.
डेंगू से पहले खत्म होगा मलेरिया, भारत का पहला स्वदेशी टीका तैयार
भारत ने मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है. वैज्ञानिकों ने देश का पहला स्वदेशी मलेरिया टीका तैयार कर लिया है, जिसका नाम एडफाल्सीवैक्स (EdFalciVax) रखा गया है. यह टीका न सिर्फ मलेरिया के संक्रमण की रोकथाम करेगा, बल्कि इसको फैलने से भी रोकेगा.
बांदा: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, दो की मौत
बांद में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में मासूम भाई और बहन की मौत हो गई है. पिता की हालत गंभीर है. डॉक्टर ने घायल पिता को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है. जबकि दोनों मासूमों के शवों को मोर्चरी भेजा गया है.
गाजियाबाद: एम्बुलेंस ने मारी बाइक और स्कूटी में टक्कर, 3 की मौत
गाजियाबाद में एक एम्बुलेंस ने बाइक और स्कूटी को टक्कर मार दी. इस हादसे में 3 की मौत हो गई है. जबकि 1 घायल बताया जा रहा है. गाजियाबाद के मोदीनगर की ये दुर्घटना है.
गाजियाबाद: एम्बुलेंस ने मारी बाइक और स्कूटी में टक्कर, 3 की मौत
गाजियाबाद में एक एम्बुलेंस ने बाइक और स्कूटी को टक्कर मार दी. इस हादसे में 3 की मौत हो गई है. जबकि 1 घायल बताया जा रहा है. गाजियाबाद के मोदीनगर की ये दुर्घटना है.
दिल्ली पुलिस ने 411 किलो गांजे के साथ अंतरराज्यीय ड्रग्स सिंडिकेट का किया भंडाफोड़
नशा मुक्त भारत अभियान के तहत दिल्ली पुलिस ने एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है. क्राइम ब्रांच की टीम ने अंतरराज्यीय ड्रग्स सिंडिकेट का पर्दाफाश करते हुए 411 किलो गांजा बरामद किया है. साथ ही इस तस्करी में शामिल 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें उड़ीसा से मुख्य सप्लायर को भी दबोचा गया है. बरामद गांजे की इंटरनेशनल मार्केट में कीमत करीब 1.90 करोड़ रुपये आंकी गई है.
गाजियाबाद: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दूधेश्वर नाथ मंदिर में की पूजा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दूधेश्वर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की.
चंडीगढ़ : फर्नीचर मार्केट पर चला बुलडोजर, 100 से ज्यादा दुकानें तोड़ी गई
चंडीगढ़ की सबसे बड़ी फर्नीचर मार्केट पर रविवार को बड़ी कार्रवाई की गई. प्रशासन ने वर्षों से जमी फर्नीचर की करीब 116 दुकानों पर बुलडोजर चला कर उन्हें जमींदोज कर दिया. इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती रही और पूरे इलाके की सड़कों को अस्थायी रूप से बंद कर ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया. प्रशासन ने इस कार्रवाई को सुप्रीम कोर्ट के 2020 के 'इंदौर डेवलपमेंट अथॉरिटी बनाम मनोहरलाल' फैसले के तहत अंजाम दिया.
हिमाचल प्रदेश में 3 जिलो में बारिश का येलो अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में 3 जिलो में आज भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. 21 और 22 जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और इस दौरान जनता को अलर्ट रहने को कहा गया है. 20 जुलाई को, मौसम विभाग के अनुसार ऊना, हमीरपुर और मंडी जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. इन जगहों के लिए येलो अलर्ट जारी है.बाकी हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है
यूपी : धर्मांतरण मामले में एक गिरफ्तार, परिवार ने आरोपों को किया खारिज
मुजफ्फरनगर के खालापार इलाके के जमिया नगर निवासी अबू तालिब को यूपी पुलिस ने बड़े पैमाने पर धर्म परिवर्तन रैकेट का भंडाफोड़ करने के बाद गिरफ्तार किया. आगरा पुलिस ने राज्य सरकार के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए एक गिरोह के खिलाफ कदम उठाया, जो नाबालिग लड़कियों को लालच और दबाव देकर धर्म परिवर्तन के लिए निशाना बनाता था. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कृष्ण ने लखनऊ में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस पूरे मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि यह गिरोह छह राज्यों में सक्रिय था और अब तक दस आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. गिरफ्तार आरोपियों में अबू तालिब भी शामिल है.
KMP एक्सप्रेसवे पर लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के सरगना के साथ मुठभेड़
सोनीपत केएमपी एक्सप्रेसवे पर स्थित जखोली टोल के पास स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट के साथ हुई मुठभेड़ के बाद सरगना गिरफ्तार किया गया है. सरगना के साथी को कुंडली थाना पुलिस ने किया था गिरफ्तार, उसकी सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी की थी.
रफ्तार आरोपी दानिश उर्फ गोलू उतर प्रदेश का रहने वाला है.
महाराष्ट्र रत्नागिरी के आरे वेयर बीच पर चार पर्यटक डूबे
ठाणे-मुंब्रा के चार पर्यटक, जिनमें तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल थे. शनिवार शाम आरे वेयर बीच पर डूब गए. मृतकों के नाम - उज़मा शेख (18), उमेरा शेख (29), ज़ैनब काज़ी (26), और जुनैद काज़ी (30) है. यह सभी रत्नागिरी में अपने रिश्तेदारों से मिलने गए थे और शाम को बीच पर घूमने गए थे.
बिहार के फुलवारीशरीफ में 13 दिनों से लापता युवक की मिली लाश
बिहार के फुलवारीशरीफ में एक युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. ये युवक 13 दिनों से लापता था. मृतक की पहचान मंजेश कुमार के रूप में हुई है. फुलवारी शरीफ के पटना एम्स के सामने दवा दुकान में काम करने वाले कर्मचारी जो मौर्य विहार कॉलोनी में रहता था.
कावड़ यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे हवाई दौरा
कावड़ यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हवाई दौरा करेंगे. सीएम पहले मेरठ में हवाई दौरा करेंगे. फिर मुजफ्फरनगर में में भी पुष्प वर्षा और हवाई दौरा करें.
उत्तराखंड में पिछले दो वर्षों में 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश: अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, "मोदी जी के नेतृत्व में, भाजपा सरकारें राज्यों को सुशासन और विकास के केंद्रों में बदल रही हैं, उन्हें निवेश, उद्योग और रोजगार के लिए पसंदीदा स्थान बना रही हैं. मुझे खुशी है कि उत्तराखंड में पिछले दो वर्षों में 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश हो चुका है. इस अवसर पर, मैंने रुद्रपुर में आयोजित 'उत्तराखंड निवेश महोत्सव - 2025' में निवेशकों और युवा उद्यमियों के साथ बातचीत की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की डबल इंजन सरकार में, उत्तराखंड पर्यटन से लेकर स्वास्थ्य सेवा, बुनियादी ढांचे और खाद्य प्रसंस्करण तक के क्षेत्रों के लिए एक नए केंद्र के रूप में उभर रहा है."